Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah: वर्ल्डकप (World Cup) की समाप्ति के बाद पूरी दुनिया अब आईपीएल के रंग में रंगने को बेकरार है और बीते दिनों खबर आई थी कि, बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल (IPL) की नीलामी को आयोजित कर सकती है। हाल ही में आईपीएल की सभी टीमों ने अपनी रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की सूची को जारी किया है, इसके साथ ही खिलाड़ियों के ट्रेडिंग का भी सिलसिला अपने जोर पर है।

आईपीएल ट्रेडिंग के दौरान मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम में शामिल किया है और इसके साथ ही कैमरन ग्रीन, रोमारियो शेफर्ड जैसे खिलाड़ियों को भी एक टीम से दूसरे टीम को ट्रेड किया गया है। इन सभी खबरों के बीच ही खिलाड़ियों और उनकी फ्रेंचाईजियों के बीच लगातार खराब हो रहे संबंध की भी खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है।

अभी कुछ दिनों से खबर आ रही है कि, मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और मुंबई मैनेजमेंट के बीच तकरार चल रही है और कहा जा रहा है कि, बात इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि अब जसप्रीत बुमराह अपनी टीम को छोड़ने का मन बना चुके हैं।

इस वजह से मुंबई इंडियंस छोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है और ऐसा कहा जा रहा था कि, रोहित शर्मा के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को ही मुंबई इंडियंस की कप्तानी सौंपी जानी चाहिए।

लेकिन जब से ट्रेड के माध्यम से मुंबई की टीम ने हार्दिक को अपनी स्क्वाड में शामिल किया है तो यह कहा जा रहा है कि अब हार्दिक को टीम का कप्तान नियुक्त किया जाएगा। हार्दिक को कप्तानी मिलने के सवाल को लेकर ही जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस को छोड़ने का मन बना सकते हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया है और मुंबई इंडियंस की मैनेजमेंट उनका विशेष ध्यान रखते हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या के आ जाने के बाद इन दोनों  के संबंधों में कुछ खटास देखी गई है और कहा जा रहा है कि, बुमराह जल्द से जल्द मुंबई को छोड़ सकते हैं।

ऐसा कहा जा रहा है कि, अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ते हैं तो वो आगामी आईपीएल सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जुड़ सकते हैं। जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने कोलकाता की टीम के साथ लंबे समय अंतराल तक काम किया है और इसके साथ ही कोलकाता की कप्तानी श्रेयस अय्यर के पास है और अय्यर के साथ बुमराह की दोस्ती भी है।

इसे भी पढ़ें – अफ्रीका दौरे के साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! इन 15 खिलाड़ियों को सुनहरा मौका

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...