Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

बुमराह की बढ़ी टेंशन, IPL 2024 में कहर बरपा रहा अय्यर का चेला, अब अगरकर सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कराएंगे डेब्यू

IPL 2024

IPL 2024 : आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में अब तक 7 मुक़ाबले खेले जा चूके है. इन 7 मुक़ाबलों में कई भारतीय खिलाड़ियों समेत विदेशी खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रमाण दिया है. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे भारतीय तेज गेंदबाज़ के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने आईपीएल 2024 के सीजन शुरू होने के साथ भारतीय क्रिकेट में आग लगा दी है. इस भारतीय तेज गेंदबाज़ के प्रदर्शन को देखकर टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की भी टेंशन बढ़ते हुए नज़र आ रही है.

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इस भारतीय तेज गेंदबाज़ ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसके बाद कई मीडिया रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही है कि टीम इंडिया के चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) इन भारतीय तेज गेंदबाज़ को सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जैसे मेगा टूर्नामेंट में डेब्यू करने का मौका दे सकते है.

हर्षित राणा ने बरपाया है अपनी गेंदबाज़ी से कहर

IPL 2024

आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ हुए मुक़ाबले में कमाल की गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया था. हर्षित राणा ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुक़ाबले में कराए 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे. हर्षित राणा के अंतिम ओवर में किए गए कमाल की गेंदबाज़ी के चलते ही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम 4 रनों से मुक़ाबला अपने नाम कर पाने में सफल रही.

घरेलू क्रिकेट में भी शानदार है हर्षित राणा के आंकड़े

22 वर्षीय युवा तेज गेंदबाज़ हर्षित राणा (Harshit Rana) जी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है. हर्षित राणा (Harshit Rana) ने अब तक घरेलू क्रिकेट में 7 फर्स्ट क्लास, 14 लिस्ट ए और 13 टी20 मुक़ाबले खेले है. 7 फर्स्ट क्लास मुक़ाबलों में हर्षित राणा ने 26.35 की औसत से 28 विकेट हासिल किए है. 14 लिस्ट ए मुक़ाबले में उनके नाम 22 विकेट है वहीं 13 टी20 मुक़ाबले में हर्षित राणा ने 12 विकेट हासिल किए हुए है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में मिल सकता है डेब्यू करने का मौका

हर्षित राणा अगर आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में इसी तरह की गेंदबाज़ी करना कायम रखते है तो चीफ़ सिलेक्टर अजीत अगरकर उन्हें जून 2024 में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो यह रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) के बाद तीसरा मौका होगा जब कोई भारतीय खिलाड़ी अपने टी20 करियर की शुरुआत टी20 वर्ल्ड कप जैसे मेगा टूर्नामेंट के दौरान करेगा.

यह भी पढ़े : SRH vs MI मैच से पहले रोहित शर्मा का बड़ा फैसला, टी20 वर्ल्ड कप से हार्दिक की छुट्टी करने का बनाया मन, धोनी का चेला करेगा रिप्लेस 

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!