Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस वक्त T20World Cup जैसे बड़े टूर्नामेंट में भाग ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है और इसी प्रदर्शन की बदौलत है भारतीय टीम सेमी फाइनल के लिए क्वालीफाई की है।

क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो अगर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)दो मैचों में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाते हैं तो फिर भारतीय टीम को खिताब जीतने से कोई नहीं रोक सकता है। लेकिन उसके पहले ही भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है और सेमीफाइनल मुकाबले से पहले ही टीम इंडिया के शानदार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)भारतीय टीम से बाहर हो चुके है।

Advertisment
Advertisment

जिम्बाब्वे के खिलाफ मिला Jasprit Bumrah को आराम

Jasprit Bumrah

दरअसल बात यह है कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने 24 जून के दिन जिंबॉब्वे के खिलाफ 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। इस टीम में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah)को जगह नहीं दी गई है दिग्गजों का मानना है कि जिंबॉब्वे एक छोटी टीम है और ऐसे में बुमराह को मौका ना देकर इन्हें आराम देना ही ज्यादा कारगर है। क्योंकि इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को कई बड़ी सीरीज खेलनी है और ऐसे में बुमराह की उपयोगिता उन सीरीज में अधिक हो जाती है।

आवेश खान को मिला मौका

बीसीसीआई मैनेजमेंट की सलेक्शन कमेटी ने जिंबॉब्वे के खिलाफ सीरीज में बुमराह को आराम देते हुए उनके स्थान पर युवा गेंदबाज को मौका दिया है। मैनेजमेंट में इस सीरीज में उनकी जगह पर दाएं हाथ के बेहतरीन तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) को मौका दिया है। कहा जा रहा है कि, अगर इस सीरीज में आवेश खान ने भारतीय टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखा दिया तो फिर इन्हीं को मौका दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि, आवेश खान के लिए यह सीरीज करो या मरो की स्थिति में है।

कुछ इस प्रकार से हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया (Team India) के दाएं हाथ के उभरते हुए युवा तेज गेंदबाज आवेश खान (Avesh Khan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अभी तक के अपने छोटे से करियर में खेले गए 20 मैचों कि 19 पारियों में 32.52 की औसत और 9.31 के इकॉनमी रेट से 19 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान इन्होंने एक मर्तबा एक पारी में 4 विकेट भी अपने नाम किया है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – गंभीर के कोच बनते ही खत्म हुआ रोहित शर्मा के साले का करियर, जिम्बाब्वे सीरीज में नहीं मिला मौका, अब किया संन्यास का फैसला

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...