भारत
भारत

भारतीय टीम इन दिनों भारतीय सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और इस सीरीज में भारतीय टीम के पास 2-0 की अजेय बढ़त है। सीरीज का आखिरी मुकाबला 27 सितंबर को राजकोट के मैदान पर खेला जाएगा और इसके बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जैसे बड़े इवेंट में हिस्सा लेना है।

हाल ही में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी बहुत ही साधारण दिखाई दे रही थी और कंगारू टीम के निचले क्रम के बल्लेबाज आसानी के साथ बड़े शॉट्स खेल रहे थे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई की चयनसमिति ने तीसरे वनडे मैच के लिए एक ऐसे गेंदबाज को स्क्वाड में शामिल किया है जो बहुत ही तेज गति के साथ गेंदबाजी करता है इसके साथ ही लाइन और लेंथ पर भी उसका कंट्रोल है।

तीसरे वनडे में वापसी करेंगे जसप्रीत बुमराह

जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह

मौजूदा समय में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मैनेजमेंट के द्वारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में आराम दिया गया था लेकिन उन्हे तीसरे मैच की स्क्वाड में शामिल किया गया है। ऐसी संभावनाएं हैं कि, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस तीसरे वनडे मैच में जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

जसप्रीत बुमराह के आ जाने से भारतीय टीम का तेज गेंदबाजी आक्रमण बहुत अधिक मजबूत हो जाएगा और जसप्रीत बुमराह अकेले ही मैच एक नतीजे को बदल सकते हैं। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के सामने बुमराह का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है और उन्होंने कई मौकों पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ के साथ परेशान किया है।

वर्ल्ड कप में एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं जसप्रीत बुमराह

भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह आगामी वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। जसप्रीत बुमराह को भारतीय पिचों की अच्छी समझ है और उन्होंने यहाँ पर खूब क्रिकेट खेला है। ऐसे में वो टीम के लिए एक महत्वपूर्ण असेट साबित हो सकते हैं।

कुछ ऐसा है वनडे में जसप्रीत बुमराह का ट्रैक रिकॉर्ड

अगर बात करें जसप्रीत बुमराह के ट्रैक रिकॉर्ड की तो वो भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक हैं और वनडे क्रिकेट में उन्होंने लगातार टीम के लिए अपनी उपयोगिता को साबित भी किया है। जसप्रीत बुमराह ने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 77 वनडे मैचों की 76 पारियों में 24.24 की बेहतरीन औसत और 4.61 की शानदार इकॉनमी रेट से 126 विकेट अपने नाम किए हैं।

इसे भी पढ़ें – साल 2023 में संन्यास का ऐलान करेंगे ये 5 भारतीय खिलाड़ी, टीम इंडिया में वापसी की बची हैं सिर्फ झूठी आस

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...