रिवर्स स्विंग इजात करने वाला पाकिस्तानी दिग्गज बोला, 'जसप्रीत बुमराह दुनिया का ऑल टाइम नंबर-1 गेंदबाज.... 1

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के तेज गेंदबाज हैं। उनकी (Jasprit Bumrah) गिनती दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में की जाती है। उनकी गेंद खेलने में कई बल्लेबाजों को काफी डर भी लगता है। वहीं कुछ खिलाड़ी उनकी (Jasprit Bumrah) गेंदबाजी के फैन हैं। जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ओडीआई) क्रिकेट में पदार्पण किया था।

जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया और उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट मैच में पांच विकेट लिए थे। उन्होंने (Jasprit Bumrah) अपनी गेंदबाजी से बीसीसीआई और सेलेक्टर्स को काफी इंप्रेस किया है। अब पाकिस्तान के ये पूर्व दिग्गज भी जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी का फैन हो गया है। पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज ने कहा है कि बुमराह दुनिया के ऑल टाइम नंबर-1 गेंदबाज हैं।

बमराह का फैन हुआ ये पाकिस्तान का ये पूर्व दिग्गज

रिवर्स स्विंग इजात करने वाला पाकिस्तानी दिग्गज बोला, 'जसप्रीत बुमराह दुनिया का ऑल टाइम नंबर-1 गेंदबाज.... 2

अपनी रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के लिए जाने जाने वाले सरफराज नवाज ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की है। Cricbuzz से बात करते हुए उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उनके तेज गेंदबाजों को लेकर कुछ बातें कही हैं। वहीं उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी का भी जिक्र किया और जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की।

उन्होंने कहा मैं लंदन में हूं और अब 1 दिसंबर को 76 वर्ष का हो चुका हूं। मैंने क्रिकेट से भले ही संन्यास ले लिया है लेकिन मैं हर चीज देख रहा हूं। मुझे लगता है कि चैंपियंस ट्रॉफी बहुत छोटा टूर्नामेंट है। प्रत्येक टीम केवल तीन मैच खेलती है, और यह बहुत जल्द खत्म हो जाता है। सुपर सिक्स या ऐसा ही कुछ होना चाहिए था। इसे और लंबा होना चाहिए था।

असंतुलित थी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

उन्होंने अपने इंटरव्यू में पाकिस्तान को मिली हार पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम का चयन ठीक से नहीं किया गया। उन्होंने टीम में स्पिनरों को जगह नहीं दी और फिर उनके दो खिलाड़ी सईम अयूब और फखर जमान चोटिल हो गए। टीम पूरी तरह असंतुलित थी। कुछ खिलाड़ियों का चयन उच्च अधिकारियों के समर्थन के कारण किया गया।

जब टीम की घोषणा की गई, तो मैंने पीसीबी के अध्यक्ष को साजिद (खान) और नोमान (अली) जैसे स्पिनरों को टीम में शामिल करने का सुझाव भी दिया था। इन दोनों खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन उन्हें चुना ही नहीं गया।

जसप्रीत बुमराह की की जमकर तारीफ

इंटरव्यू के दौरान सरफराज नवाज ने टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा वह (Jasprit Bumrah) आज दुनिया का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज है। दुर्भाग्य से, वह (Jasprit Bumrah) फिट नहीं है, इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी में नहीं खेल रहे, नहीं तो उनकी तूफानी गेंदबाजी देखने को मिलती। जैसा कि उन्होंने (Jasprit Bumrah) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गेंदबाजी की थी। यह अफसोल की बात है कि वह इस चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं है।”

यह भी पढ़े: सेमीफाइनल मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान! रोहित-गिल ओपनर, नंबर-3-4-5 पर कोहली-अय्यर-राहुल