Posted inक्रिकेट (Cricket)

बुमराह ने ढाया कहर, पहले ही दिन हार के कगार पर अफ्रीका, डे 1 रहा इंडिया के नाम

Jasprit Bumrah

IND vs SA Day 1 : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेली जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की आग उगलती गेंदों और भारत के बाकी गेंदबाज़ों की सटीक लाइन-लेंथ के सामने सिर्फ 159 रन पर सिमट गई।

पहले दिन प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ी महज़ 55 ओवर ही टिक पाई। भारत की ओर से बुमराह, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव ने मिलकर ऐसा दबदबा बनाया कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज़ लगातार परेशान होते रहे और रन बनाना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया। भारत के इस शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन ने मैच पर पूरी तरह मेजबानों का नियंत्रण बना दिया।

दक्षिण अफ्रीका की अच्छी शुरुआत, फिर बुमराह ने किया पलटवार

Image Credit : BCCI

कोलकाता टेस्ट में टॉस दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उत्तरी दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज़ एडेन मार्करम और रेयान रिकेल्टन ने तेज और सकारात्मक शुरुआत की। दोनों ने 10 ओवर में 60 रन जोड़ दिए और पिच की शुरुआती मदद को काफी हद तक नजरअंदाज किया। शुरुआत में भारत के तेज़ गेंदबाज़ थोड़े फीके दिख रहे थे, पर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने आते ही मैच का रुख बदल दिया।

पहला झटका उन्होंने रिकेल्टन को क्लीन बोल्ड करके दिया। इसके बाद उन्होंने एडेन मार्करम को बाउंसर पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। एक ही स्पेल में दोनों खतरनाक ओपनर आउट होकर लौटे और दक्षिण अफ्रीका को शुरुआती झटके दे दिया।

कुलदीप–सिराज ने मिडिल ऑर्डर तोड़ा, अफ्रीका की आधी टीम जल्दी आउट

पहले सत्र के बाद दूसरे सत्र में कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाज़ी की। उन्होंने कप्तान तेम्बा बावुमा को सिर्फ तीन रन पर आउट किया। इसके तुरंत बाद मुल्डर को एल्बीडब्ल्यू कराकर दक्षिण अफ्रीका को बड़ा झटका दिया।

इसी दौरान मोहम्मद सिराज ने भी अपनी लय हासिल कर ली। उन्होंने एक ही ओवर में काइल वेरेन और मार्को यानसेन को पवेलियन भेज दिया। देखते ही देखते दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 147 पर सात विकेट हो गया।

ट्रिस्टन स्टब्स ने 15 रन बनाकर थोड़ी देर तक संभलकर खेला, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। इसके बाद अक्षर पटेल ने कॉर्बिन बॉश को एल्बीडब्ल्यू करते हुए चायकाल से ठीक पहले दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका दे दिया।

Jasprit Bumrah का फायर स्पेल और अफ्रीका 159 पर ढेर

टी ब्रेक के बाद जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एक बार फिर लौटे। उन्होंने शानदार यॉर्कर और अंदर आती गेंदों से दो और बल्लेबाज़ों को आउट किया और अपनी पारी में कुल 5 विकेट झटके। दक्षिण अफ्रीका की टीम पूरी तरह दबाव में थी और 55 ओवर में ही 159 रन पर ऑल-आउट हो गई।

भारत की ओर से बुमराह ने 5 विकेट लिए, जबकि सिराज और कुलदीप ने दो-दो विकेट चटकाए। अक्षर पटेल को एक सफलता मिली। इस गेंदबाज़ी प्रदर्शन की बदौलत भारत ने पहले ही दिन मैच पर मजबूत पकड़ बना ली।

भारत की पारी की शुरुआत, ख़राब रोशनी ने रोका खेल

लक्ष्य छोटा होने के बावजूद पिच बल्लेबाज़ों के लिए आसान नहीं दिख रही थी। भारत ने शांत शुरुआत की, लेकिन 18 के स्कोर पर यशस्वी जायसवाल को मार्को यानसेन ने बोल्ड कर दिया। उन्होंने 12 रन बनाए। इसके बाद वाशिंगटन सुंदर नंबर तीन पर आए और केएल राहुल के साथ मिलकर पारी को संभाला।

राहुल ने धैर्य से खेलते हुए दिन खत्म होने तक 13* रन बनाए और सुंदर 6* रन पर टिके रहे। जैसे-जैसे शाम हुई, रोशनी कम होती गई और आखिरकार 75 ओवर के बाद अंपायरों ने दिन का खेल रोक दिया।

पहला दिन पूरी तरह भारत के नाम रहा। भारतीय गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाज़ों ने भी पारी की शुरुआत में अच्छी संयमित बल्लेबाज़ी दिखाई। दूसरे दिन टीम इंडिया का लक्ष्य पहले मजबूत बढ़त बनाना होगा, ताकि मैच पर उनकी पकड़ और मजबूत हो सके।

ये भी पढ़े : IND vs SA सीरीज के बीच टीम के लिए आई BAD NEWS, स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर हुआ बाहर

FAQS

दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में कितने रन पर ऑल-आउट हुई और भारत की ओर से सबसे ज़्यादा विकेट किसने लिए?

दक्षिण अफ्रीका 159 रन पर ऑल-आउट हुई और भारत की ओर से सबसे ज़्यादा 5 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए।

भारत ने दिन के अंत तक कितने रन बनाए और कौन नाबाद रहा?

भारत ने दिन खत्म होने तक 37/1 रन बनाए, जिसमें केएल राहुल 13* और वाशिंगटन सुंदर 6* पर नाबाद रहे।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!