बुमराह-चहल-ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री! बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स 1

टीम इंडिया (Team India) को चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अगस्त के महीने में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। रिपोर्ट्स की मानें तो चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया (Team India) में बड़े बदलाव हो सकते हैं। युवा खिलाड़ियों को टीम (Team India) में जगह मिल सकती है। वहीं सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया जा सकता है। इसके साथ ही ये भी संभावना जताई जा रही है कि लंबे समय से टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है।

बुमराह-चहल-ईशान किशन की हो सकती है Team India में वापसी

बुमराह-चहल-ईशान किशन की सरप्राइज एंट्री! बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स 2
बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज के लिए बुमराह-चहल-ईशान किशन जैसे खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि लंबे समय से जिन खिलाड़ियों को मौका नहीं मिल सका है, उन्हें आगामी सीरीज में मौका दिया जा सकता है। जिन खिलाड़ियों को मौका मिलने की संभावना है उनमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और ईशान किशन का नाम शामिल है।

जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं युजवेंद्र चहल को खराब परफॉर्मेंस की वजह से टीम में जगह नहीं मिल पाई थी। ईशान किशन वर्कलोड की वजह से आराम चाहते हैं जिस वजह से उन्हें रिलीज कर दिया गया था। बीसीआई ने उन्हें कॉन्ट्रेक्ट में भी शामिल नहीं किया था।

IND VS BAN: सूर्या कुमार यादव करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की तरफ से सूर्याकुमार यादव कप्तानी करते दिख सकते हैं। मौजूदा वक्त में सूर्या टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने कई महत्वपूर्ण पारियां जीती है।

ऐसे में ये संभावना है कि सूर्या पर एक बार फिर मैनेजमेंट भरोसा जताए। वहीं शुभमन गिल को टीम (Team India) में उपकप्तान बनाया जा सकता है। शुभमन गिल इन दोनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में उनकी धमाकेदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया (Team India) में बड़ी जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित Team India

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, ईशान किशन, ऋषभ पंत, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह

Also Read: KKR के ट्वीट से फैंस हुए कन्फ्यूज, पता ही नहीं चल रहा दोनों में से कौन होगा टीम का कप्तान-उपकप्तान