Rohit Sharma: टीम इंडिया फिलहाल परिवर्तन के दौर से गुजर रही है। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम के तीन सीनियर खिलाड़ी- रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली और रविन्द्र जडेजा ने टी20 फॉर्मैट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। इसके अलावा हेड कोच राहुल द्रविड़ का भी कार्यकाल इसी के साथ समाप्त हो गया।
भारतीय टीम मैनेजमेंट के सामने इस समय एक बड़ी चुनौती खड़ी है, वो है टीम का अगला कप्तान चुनना। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बीते दिन एक वीडियो जारी कर बताया कि आने वाले समय में कौन भारत की अगुवाई करने वाला है। आइए जानते हैं, उन्होंने किस क्रिकेटर का नाम लिया।
जय शाह ने बताया आने वाले समय में कौन होगा कप्तान
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल को अलविदा कह दिया। ऐसे में अब ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया, कि भारत का अगला कप्तान कौन होगा। बीते दिन बीसीसीआई (BCCI) के सचिव जय शाह ने बताया कि फिलहाल एक साल तक हिटमैन ही वनडे और टेस्ट में भारत की अगुवाई करेंगे।
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी ने वीडियो जारी कर टी20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया (Team India) को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत चैंपियंस ट्रॉफी 2025 व वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का खिताब जीतने में सफल रहेगा।
यहां देखें वीडियो:
Jay Shah dedicates the World Cup Final victory to Dravid, Rohit, Kohli and Jadeja.
– He also confirms Rohit will lead India in WTC Final and Champions Trophy. 🏆pic.twitter.com/120pGNNKS7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 7, 2024
Rohit Sharma की कप्तानी का पूरा लेखा-जोखा
साल 2021 में विराट कोहली द्वारा भारतीय टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद से हिटमैन की कप्तानी में भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 व आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा। वहीं हाल ही में मेन इन ब्लू ने अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले गए टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने में सफलता पाई।
कुछ ऐसा रहा है इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय करियर
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने केवल एक अच्छे कप्तान हैं, बल्कि उतने ही अच्छे क्रिकेटर भी हैं। 37 वर्षीय खिलाड़ी ने 59 टेस्ट, 262 वनडे व 159 टी20 मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 4137 रन और 12 शतक दर्ज है। वनडे में हिटमैन ने 31 शतक की मदद से 10709 रन व टी20 में 5 शतक ठोक 4231 रन अपने नाम किए हैं।
यह भी पढ़ें: जीत के बाद शुभमन गिल ने अपने जिगरी यार की जमकर की तारीफ, तो हार के बाद इन 5 खिलाड़ियों पर फूटा सिकंदर रज़ा का गुस्सा