Jay Shah

Jay Shah: टीम इंडिया मौजूदा समय में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेल रही है.

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टूर्नामेंट के फाइनल मुक़ाबले में अपनी जगह बना ली है लेकिन दूसरी तरफ बीसीसीआई (BCCI)  के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इस दौरान भारतीय तेज गेंदबाज़ के प्रदर्शन से खुश होकर सरेआम इतने करोड़ की ईनामी राशि देने का ऐलान कर दिया है.

Advertisment
Advertisment

तुषार समेत इन 7 गेंदबाज़ो को जय शाह ने दिया बोलिंग कॉन्ट्रैक्ट

Jay Shah

टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार आईपीएल 2024 (IPL 2024) में शानदार प्रदर्शन और अपनी गेंदबाज़ी से बीसीसीआई के उच्च पद पर बैठे अधिकारियो को इम्प्रेस करके तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) और मयंक यादव (Mayank Yadav) को भी अब बीसीसीआई के द्वारा बनाए गए तेज गेंदबाज़ के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है.

तुषार देशपांडे और मयंक यादव का नाम हाल ही में इस लिस्ट में जुड़ा है. इससे पहले इस लिस्ट में आकाश दीप, विजय कुमार वैशाक, उमरान मलिक, यश दयाल और विद्वत कवेरप्पा का नाम शामिल था. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीसीसीआई (BCCI) तेज गेंदबाज़ के तौर जिस कॉन्ट्रैक्ट में खिलाड़ियों को शामिल कर रही है. उसके अनुसार उन्हें प्रति वर्ष 1 करोड़ रूपये मिलते है.

तुषार देशपांडे को हाल ही में टीम इंडिया में शामिल होने का मौका

आईपीएल क्रिकेट में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और घरेलू क्रिकेट में मुंबई से खेलने वाले युवा तेज गेंदबाज़ तुषार देशपांडे को सिलेक्शन कमेटी ने हाल ही में ज़िम्बाब्वे दौरे के लिए चुने गए टीम स्क्वाड में तेज गेंदबाज़ के रूप में शामिल किया है. तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा माना जा सकता है कि टीम मैनेजमेंट तुषार देशपांडे को टीम इंडिया के प्लेइंग 11 में खेलकर भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

Advertisment
Advertisment

मयंक यादव को भी जल्द मिल सकता है डेब्यू का मौका

भारतीय युवा तेज गेंदबाज़ मयंक यादव (Mayank Yadav) को आईपीएल क्रिकेट में इसी सीजन में खेलने का मौका मिला था. इस सीजन में खेले चुनिंदा मुक़ाबलों में ही मयंक यादव ने अपनी पेस से सभी दिग्गज खिलाड़ियों कद ध्यान अपनी ओर खिंचा था.

मयंक यादव (Mayank Yadav) की बात करें तो वो मौजूदा समय में अपनी इंजरी से रिहैब करने के लिए नेशनल क्रिकेट अकादमी में मौजूद है. एक बार मयंक यादव पूरी तरह फिट हो जाए तो सिलेक्शन कमेटी उन्हें जल्द ही टीम इंडिया (Team India) के डेब्यू करने का मौका दे सकती है.

यह भी पढ़े: सानिया मिर्जा ने साफ़-साफ़ बताया, मोहम्मद शमी नहीं बल्कि इस सुपरस्टार से करती हैं प्यार, करना चाहती शादी