Jay Shah

Jay Shah: वर्तमान में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह की तरक्की होने जा रही है। दरअसल वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी (ICC) के चेयरमैन बनने वाले हैं। ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड ने उनके समर्थन में अपना मत दिया है। देखना है कब जय शाह (Jay Shah) के नाम की मुहर लगेगी।

बता दें कि वह ग्रेग बार्कले को इस पद पर रिप्लेस करेंगे। जय शाह के आईसीसी के चेयरमैन बनने से टीम इंडिया का काफी फायदा होने वाला है। आइए विस्तार से इस आर्टिकल में जान लेते हैं कि ऐसे तीन बड़े-बड़े लाभ जो भारतीय क्रिकेट टीम को मिलने वाला है।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah जल्द बनेंगे आईसीसी के नये चेयरमैन

Jay Shah

जय शाह (Jay Shah) इस समय बीसीसीआई के सेक्रेटरी पद पर हैं। इसके अलावा वह एशियन क्रिकेट काउंसिल यानि एसीसी (ACC) के भी चेयरमैन हैं। हालांकि जल्द ही उनकी पदोन्नति होने वाली है। दरअसल जल्द ही वह एक नई भूमिका में नजर आने वाले हैं। उन्हें इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल का अगला चेयरमैन नियुक्त किया जाने वाला है।

बता दें कि वर्तमान में ग्रेग बार्कले इस पद पर कार्यरत हैं। उनकी अब इस पोस्ट से छुट्टी होने वाली है। जय शाह (Jay Shah) की अगर बात करें तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव का पद तो अच्छे से निभाया ही, साथ ही वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के लिए भी अहम योगदान देते आए हैं। इसी का इनाम उन्हें मिला है और वह जल्द आईसीसी के सबसे बड़े पद पर नियुक्त किए जाने वाले हैं।

यहां देखें ट्वीट:

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को मिलेंगे 3 जबरदस्त फायदे

आईसीसी (ICC) का चेयरमैन बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे जय शाह (Jay Shah) को ऑस्ट्रेलिया व इंग्लैंड जैसी दो बड़ी टीमों का साथ मिला है। खबरों की मानें तो वह अगले तीन साल तक के लिए इस पद पर नियुक्त किए जा सकते हैं। इससे टीम इंडिया को तीन लाभ मिल सकते हैं।

बीसीसीआई को अखिर रेवेन्यू मिल सकता है। बता दें कि साल 2023-24 में दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड ने 18,700 करोड़ की कमाई की थी। इसके अलावा जय शाह (Jay Shah) आईसीसी (ICC) के चेयरमैन बनते हैं तो वह भारतीय क्रिकेट टीम को विदेश दौरों पर अधिक सुख सुविधाएं मुहैया करवा सकते हैं। इसके अलावा टीम इंडिया को बड़े-बड़े टूर्नामेंट का आयोजन करने के अधिकार मिल सकते हैं।

 

यह भी पढ़ें: प्रीति जिंटा ने खोज निकाला पहली ट्रॉफी जीताने वाला ऑलराउंडर, 2025 की नीलामी में 50 करोड़ तक खरीदने को तैयार