Team India

Team India: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 समाप्त होने को है, हालांकि अभी भी इसका खुलासा नहीं हो पाया है कि टीम इंडिया (Team India) का अगला हेड कोच कौन होने वाला है। दरअसल इस टूर्नामेंट के बाद राहुल द्रविड़ की इस पद से छुट्टी होने वाली थी। उनकी जगह किसी दूसरे शख्स की नियुक्ति की जानी थी।

पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर एक नाम की काफी चर्चा हो रही थी। दरअसल हम बात पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर की कर रहे हैं। हालांकि अब खबरे आ रही हैं कि गंभीर नहीं, बल्कि द्रविड़ ही इस पद पर बने रहने वाले हैं। आइए विस्तार से पूरी खबर जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

राहुल द्रविड़ बने रहेंगे Team India के हेड कोच!

Rahul Dravid

भारतीय टीम का अगला मुख्य कोच कौन होगा, तमाम इंडियन फैंस यह जानने के लिए बेहद उत्सुक होंगे। पिछले दिनों इस पद के लिए गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और वूरकेरी रमन ने क्रिकेट सलाहकार समिति को इंटरव्यू भी दिया था। हालांकि इसका कोई परिणाम नहीं निकला।

हमें जो सूत्रों के हवाले से खबर मिली है, उसके अनुसार राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के काम से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह (Jay Shah) काफी खुश हैं। इतना ही नहीं, वह इस कोशिश में हैं कि द्रविड़ तीसरी बार हेड कोच की कुर्सी संभालें। हालांकि अभी तक कोई अधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

कुछ ऐसा रहा है इस दिग्गज का कार्यकाल

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को साल 2021 में भारतीय टीम का मुख्य कोच बनाया गया था। उनके कार्यकाल की अगर बात करें तो इस दिग्गज के मार्गदर्शन में भारत कई आईसीसी टूर्नामेंट खेला। ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किए गए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया (Team India) सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

Advertisment
Advertisment

इसके अलावा भारतीय टीम ने 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल, वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल व टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल तक का सफर तय किया। साथ ही यह टीम पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले गए 2023 एशिया कप की चैंपियन बनी थी।

खिताब से एक कदम दूर भारतीय टीम

अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का निर्णायक मोड़ आ गया है। दरअसल 29 जून को बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू के पास मौका रहेगा कि वह दूसरी बार सीमित ओवरों का विश्व कप अपने नाम करें।

यहां देखें ट्वीट:

 

यह भी पढ़ें: श्रेयस अय्यर का बेस्ट फ्रेंड होने की इस खिलाड़ी को मिली सजा, BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाला बाहर, 3 करोड़ का हुआ नुकसान