Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

जय शाह ने अपने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब, गिनाई BCCI सचिव पद पर रहते अपनी उपलब्धियां

Jay Shah
Jay Shah

BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) को उनके बोल्ड डीसीजन और स्टेटमेंट के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। इसके साथ ही यह भी कहा जाता है कि, मौजूदा समय में विश्व क्रिकेट में वही होता है जो जय शाह चाहते हैं। जय शाह (Jay Shah) साल 2019 से बीसीसीआई के सचिव के पद पर कार्यरत हैं और उनके कार्यकाल में भारतीय क्रिकेट में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं।

जय शाह (Jay Shah) देश के ग्रहमंत्री के बेटे हैं और इसी वजह से उन्हें समय समय पर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है और कहा जाता है कि, इन्हें सिर्फ राजनीतिक दवाब की वजह से ही यह पद सौंपा गया है। इसके साथ ही विरोधी आरोप लगाते हैं कि, इन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ खास काम नहीं किया है।

Jay Shah ने ट्रोलर्स को दिया है जवाब

Jay Shah
Jay Shah

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बीते दिन मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि, मैने इस पद पर काम करते हुए कई ऐतिहासिक बदलाव किए हैं और मैं आगे भी भारतीय क्रिकेट के लिए ऐसे कड़े फैसले लेते रहूँगा। जय शाह (Jay Shah) ने कहा कि, जब पूरी दुनिया कोविड की वजह से घर के अंदर थी उस वक़्त मैनें IPL 2020 को यूएई में आयोजित कराया था। बीसीसीआई के इस बोल्ड डीसीजन ने पूरे विश्व में भारतीय बोर्ड का लोहा मनवाया था।

साल 2023 में आयोजित किया क्रिकेट वर्ल्डकप

बीसीसीआई ने साल 2023 में क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 को आयोजित किया था और इस टूर्नामेंट को इतने शानदार तरीके से आयोजित किया था कि, पूरी दुनिया बीसीसीआई और भारतीय सरजमीं की खातिरदारी की दीवानी हो गई थी। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के साथ अन्य टीमों का भी बीसीसीआई के द्वारा खास ध्यान रखा गया था और कई टीमों को तो Z+ की सिक्योरिटी तक मुहैया कराई गई थी। यहाँ तक कि, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए बीसीसीआई ने एक स्पेशल चार्टड प्लेन को बुक किया गया था।

पाकिस्तान के खिलाफ सख्त है Jay Shah का रवैया

बीसीसीआई के सचिव जय शाह (Jay Shah) पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रवैये को अपनाए हुए हैं और इन्होंने एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान के दौरे पर नहीं जाने दिया। अब 2025 में पाकिस्तान चैम्पियंस ट्रॉफी को आयोजित कराने की तैयारी कर रही है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि, जय शाह इस मेगा इवेंट में भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाने देंगे और इसी वजह से इसे रिमोट मॉडल में आयोजित किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें – ‘उनकी अप्रोच नहीं थी…’ आख़िरकार हार्दिक ने मीडिया को बताया सच, इन खिलाड़ियों पर लगाए जानबूझकर मुंबई को हराने के आरोप

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!