ईशान किशन (Ishan Kishan): भारतीय टीम अभी हाल ही में जिम्बाब्वे के साथ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। जिसमें टीम इंडिया ने शुभमन गिल की में 4-1 से सीरीज जीती। जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज के बाद अब टीम इंडिया को श्रीलंका के दौरे पर जाना है। श्रीलंका के साथ टीम इंडिया को 3 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
जिसके लिए भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को टीम इंडिया में जगह नहीं मिली है। हालांकि, अब ईशान किशन को टीम में जगह बनाने के लिए जय शाह (Jay Shah) और बीसीसीआई की एक छोटी सी बात माननी होगी।
Ishan Kishan को नहीं मिली जगह
टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन (Ishan Kishan) लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे के बाद अब ईशान किशन को श्रीलंका के दौरे पर भी मौका नहीं मिला है। ईशान किशन को आखिरी बार टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में मौका मिला था। जो की साल 2023 में खेला गया था। ईशान किशन को इसके बाद सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया। जिसके चलते उन्हें बड़ा झटका लगा। ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जगह नहीं मिली थी।
वापसी करने के लिए करना होगा यह काम
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अगर अब टीम इंडिया में वापसी करनी है तो उन्हें अब घरेलु क्रिकेट में खेलना होगा। क्योंकि, बीसीसीआई ईशान किशन के घरेलु क्रिकेट में न खेलने के चलते ही नाराज है।
जबकि बीसीसीआई ने कई बार ईशान किशन को डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलने के बारे में हिदायत दे चुकी है। हालांकि, अब खबर आई है कि, ईशान किशन बहुत जल्द डोमेस्टिक क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। जिसके बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है।
ईशान किशन का करियर
भारतीय टीम के 26 वर्षीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) को अबतक तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका मिल चुका है। ईशान ने अबतक 2 टेस्ट मैच खेलें हैं। जबकि उन्होंने इसके अलावा 27 वनडे और 32 टी20 मैच इंडिया के लिए खेल चुकें हैं। ईशान किशन ने आखिरी बार टीम इंडिया के 28 नवंबर 2023 में खेला था।