Team India

Team India: भारतीय टीम हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटी है। अब करीब डेढ़ महीने के बाद यह टीम दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। बांग्लादेश के साथ उनका सामना होने वाला है। टीम इंडिया (Team India) इसकी मेजबानी करने वाली है। बता दें कि हेड कोच के रूप में गौतम गंभीर की ये दूसरी सीरीज होने वाली है।

इसके अलावा आगामी श्रृंखला में भारत को 4 नए कोच मिलने वाले हैं। बीसीसीआई ने हाल ही में अधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया है। आइए विस्तार से इन दिग्गजों के नाम जान लेते हैं।

Team India को मिलेंगे 4 नए कोच

Jay Shah

टीम इंडिया (Team India) को बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के दौरान नए कोच मिलने वाले हैं। दरअसल हाल ही में पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारतीय टीम का नया मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। इसके अलावा श्रीलंका दौरे के बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को नया गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

वह पारस म्हाम्ब्रे को रिप्लेस करने वाले हैं। बल्लेबाजी कोच की भूमिका में अभिषेक नायर और रियान टेन डेशकाटे को रखा गया है। वह विक्रम राठौड़ की जगह लेंगे। वहीं फील्डिंग कोच अभी भी टी दिलीप बने हुए हैं। बता दें कि ये राहुल द्रविड़ के कार्यकाल में भी इस पद पर नियुक्त थे।

बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का ऐसा रहेगा शेड्यूल

भारत और बांग्लादेश 19 सितंबर से दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। चेन्नई में पहला मुकाबला आयोजित किया जाएगा। दूसरा टेस्ट कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद ये दोनों टीमें तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। पहला टी20 6 अक्टूबर को ग्वालियर में खेला जाएगा। दूसरा टी20 9 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। 12 अक्टूबर को तीसरा व आखिरी टी20 मैचों का आयोजन हैदराबाद में खेला जाएगा।

पिछली सीरीज का कुछ ऐसा रहा था लेखा-जोखा

इससे पहले ये दोनों टीमें साल 2022 में बांग्लादेश में एक दूसरे के खिलाफ दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलने उतरी थी। दो मैचों की टेस्ट सीरीज को भारत ने 2-0 से अपने नाम कर लिया था। वहीं बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने तीन वनडे मैचों की सीरीज को 2-1 से जीत लिया था।

 

यह भी पढ़ें: ‘6,6,6,6,6,6,…,’ बुचि बाबू टूर्नामेंट में ईशान किशन ने निकाला अपना पूरा गुस्सा, एक साथ 10 छक्के लगाते हुए ठोक डाला 114 रन का शतक