Jay Shah

Jay Shah: पिछले कुछ समय से ऐसी चर्चाएं हो रही थी कि रोहित शर्मा और विराट कोहली डोमेस्टिक क्रिकेट का रुख करने वाले हैं। 5 सितंबर से जो दिलीप ट्रॉफी खेला जाना है, उसमें दुनिया के दो बेहतरीन खिलाड़ी खेलने वाले हैं। हालांकि बीते दिन दिलीप ट्रॉफी के लिए जो टीमों की घोषणा की गई, उससे इन दोनों प्लेयर्स का नाम गायब था।

इससे ये साफ हो गया कि रोहित और विराट फिलहाल घरेलू क्रिकेट में वापसी नहीं करने वाले हैं। बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया। एक हालिया इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि भारत के दो स्टार क्रिकेटर प्रथम श्रेणी या लिस्ट-ए क्रिकेट को प्राथमिकता क्यों नहीं देते हैं।

Advertisment
Advertisment

Jay Shah ने रोहित-विराट को लेकर किया खुलासा

Jay Shah

5 सितंबर से भारत में दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) की शुरुआत होने वाली है। इसमें टीम इंडिया के कई सारे धुरंधर प्लेयर खेलते हुए नजर आएंगे। सूची में केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, कुलदीप यादव, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज, ऋषभ पंत का नाम शामिल है।

हालांकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) का नाम इसमें मौजूद नहीं है। इन दोनों के डोमेस्टिक टूर्नामेंट में न खेलने की पीछे की वजह बताते हुए बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बताया,

“हमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों पर दलीप ट्रॉफी में खेलने के लिए जोर नहीं देना चाहिए। उन्हें चोट लगने का खतरा होगा। अगर आपने देखा है, तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में, हर अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलता है। हमें खिलाड़ियों को सम्मान देना चाहिए”।

Advertisment
Advertisment

यहां देखें ट्वीट:

इस सीरीज से वापसी करेंगे दोनों स्टार क्रिकेटर

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) पिछले दिनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान नजर आए थे। वहीं अब ये दोनों ही खिलाड़ी करीब डेढ़ महीने के आराम के बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से वापसी कर सकते हैं। 19 सितंबर से इस श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है।

 

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, रोहित कप्तान, तो 15 सदस्यीय दल में 9 ऑलराउंडर शामिल