Jay Shah takes such a huge amount from BCCI for a day, gets these luxury facilities

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI के सचिव जय शाह (Jay Shah) को एक बार फिर से एशियन क्रिकेट काउंसिल यानी ACC का अध्यक्ष चुन लिया गया है. इतना ही नहीं अच्छी बात ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी ICC के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जय शाह रेस में सबसे आगे चल रहे हैं.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जय शाह (Jay Shah) पिछले तीन साल से बीसीसीआई के सचिव हैं और इतने ही साल से ACC के अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत हैं. जय शाह के नेतृत्व में बोर्ड में कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं. लेकिन आपको जनकर हैरानी होगी कि जय शाह को बीसीसीआई के सचिव पद पर कार्य करने के लिए सैलरी नहीं मिलती है.

Advertisment
Advertisment

जय शाह को नहीं मिलती है सैलरी

Jay Shah takes such a huge amount from BCCI for a day, gets these luxury facilities

जय शाह (Jay Shah) पिछले तीन साल से बीसीसीआई के अध्यक्ष पद पर कार्यरत हैं लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उनको इसके लिए बीसीसीआई से सैलरी नहीं मिलती है. ना सिर्फ जय शाह बल्कि बीसीसीआई के जितने भी अधिकारी हैं, उनमें से किसी को भी सैलरी नहीं मिलती है.

जी हां बीसीसीआई के अधिकारियों की ना ही मासिक तौर पर और ना सालाना तौर पर सैलरी निश्चित है. लेकिन बीसीसीआई के अधिकायारियों को कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं.

मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं

जय शाह (Jay Shah) या बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी को सैलरी नहीं मिलती है लेकिन बोर्ड के द्वारा उन्हें कई तरह की लग्जरी सुविधाएं दी जाती हैं. मीटिंग अटेंड करने, कहीं ट्रेवल करने और बाकी की अन्य तरह की चीजों के लिए बोर्ड कई तरह की सुविधाएं देती है. बीसीसीआई के अधिकारियों को बोर्ड के द्वारा देश में कोई भी मीटिंग अटेंड करने पर 40 हजार प्रतिदिन के अनाउंस मिलता है.

Advertisment
Advertisment

वहीं देश के बाहर होने वाले मीटिंग को अटेंड करने के लिए अधिकारियों को 80 हजार प्रतिदिन के हिसाब से अनाउंस दिया जाता है. इसके अलावा बीसीसीआई के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष समेत कुछ अन्य शीर्ष अधिकारियों को बोर्ड के तरफ से ट्रेवल करने के लिए बिजनेस क्लास की टिकट दी जाती है.

यह भी पढ़ें-‘तलाक, तलाक, तलाक…’, पैसों की लालची निकलीं सानिया मिर्जा, इतने करोड़ की एलिमनी लेने के लिए शोएब मलिक से हुई अलग

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki