Posted inक्रिकेट (Cricket)

दिल पर पत्थर रखकर जय शाह ने लिया बड़ा फैसला, बांग्लादेश सीरीज के बाद गौतम गंभीर की कोच पद से करेंगे छुट्टी

Gautam Gambhir

Gautam Gambhir: बीसीसीआई द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक भारतीय क्रिकेट टीम करीब डेढ़ महीने के आराम के बाद एक्शन में दिखने वाली है। टीम इंडिया अब बांग्लादेश के साथ अपने घर में दो टेस्ट व तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) जोकि इस टीम के हेड कोच हैं, उनके कार्यकाल में ये दूसरी सीरीज होगी।

हालांकि ये उनकी आखिरी सीरीज साबित हो सकती है। बीसीसीआई (BCCI) गौती को इस पद से जल्द हटाने वाली है। जी हां, ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ रिपोर्ट्स का मानना है। इसके मुताबिक गंभीर जिन्होंने भारतीय टीम में आते ही कई सारे प्रयोग किए, उनकी कोच पद से छुट्टी हो सकती है। आइए विस्तार से पूरी बात इस आर्टिकल में जान लेते हैं।

Gautam Gambhir की टीम इंडिया से होगी छुट्टी

Gautam Gambhir

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भारत के हेड कोच पद से हटाया जाने वाला है! दरअसल सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चाएं होने लगी हैं कि भले ही उनका कार्यकाल तीन साल का था, मगर वह बांग्लादेश सीरीज के बाद हटाए जा सकते हैं। दरअसल श्रीलंका के खिलाफ खेली गई पिछली सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी खराब रहा था।

इसके अलावा गौती ने कई सारे प्रयोग किए थे, जो कहीं से भी टीम के लिए फायदेमेंद नहीं रहे। बता दें कि पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले कभी भी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोचिंग नहीं की है। वह आईपीएल में दो टीमों के मेंटर रह चुके हैं, जिसमें लखनऊ सुपर जायंट्स और केकेआर शामिल है।

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के दौरान खुली पोल

कुछ ही महीनों पहले टीम इंडिया के हेड कोच बनने वाले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से फैंस को काफी उम्मीदें थी। आईपीएल 2024 में केकेआर को अपने मार्गदर्शन में चैंपियन बनाने वाले गौती की पोल पहली ही सीरीज में खुल गई। दरअसल श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज को जैसे-तैसे जीता। हालांकि वनडे सीरीज में उनकी बड़ी असफलता सामने आई।

रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम को तीन मैचों की श्रृंखला में 2-0 से पराजय का सामना करना पड़ा था। इसके बाद गंभीर समेत पूरी टीम मैनेजमेंट की काफी आलोचना हुई थी। दरअसल इस सीरीज से पहले और सीरीज के दौरान भारतीय टीम में काफी सारे बदलाव किए गए थे। खिलाड़ियों की पोजिशन चेंज करने से लेकर तीसरे मैच के दौरान केवल एक प्रमुख पेसर के साथ उतरना, गंभीर की सबसे बड़ी खामी साबित हुई।

 

यह भी पढ़ें: भारत के लिए अपना आखिरी मैच खेल चुके हैं हार्दिक पांड्या, इस तारीख को करेंगे संन्यास का आधिकारिक ऐलान

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!