Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: अगले साल पाकिस्तान में आईसीसी का एक और बड़ा टूर्नामेंट खेला जाएगा। दरअसल हम बात आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की कर रहे हैं। 19 फरवरी 2025 को इसका धमाकेदार आगाज होने वाला है। दुनिया की धुरंधर टीमें इसमें हिस्सा लेने वाली हैं।

बता दें कि 8 साल के बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जाएगा। इससे पहले 2017 में यह आखिरी बार खेला गया था। इस टूर्नामेंट को लेकर 15 सदस्यीय भारतीय टीम का खुलासा कर दिया गया है। स्क्वॉड में अधिकतर वही प्लेयर्स मौजूद हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला था। आइए विस्तार से उनके बारे में जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Champions Trophy 2025 में ये खिलाड़ी होगा कप्तान

Team India

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद अब फैंस को इंतजार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का होगा। पाकिस्तान 1997 के बाद पहली बार कोई आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने जा रहा है। इसके कार्यक्रमों का पिछले दिनों खुलासा हो गया। 19 फरवरी को इसका आगाज होगा, वहीं 9 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा।

लाहौर, कराची और रावलपिंडी इन तमाम मुकाबलों की मेजबानी करने वाला है। टीम इंडिया की अगर बात करें तो बीसीसीआई (BCCI) ने कप्तान का ऐलान पहले ही कर दिया है। एक बार फिर टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में रहेगी। पिछले दिनों सचिन जय शाह ने इसकी घोषणा की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

ऐसी होगी भारत की संभावित 15 सदस्यीय टीम

बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पिछले दिनों एक बड़ा ऐलान किया। इसके अनुसार उन्होंने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया के कप्तान होंगे। इसके अलावा जो टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने गई थी, उन्हीं में से अधिकतर प्लेयर को मौका मिलेगा। इसके अलावा केएल राहुल, श्रेयस अय्यर के साथ-साथ रिंकू सिंह को मौका मिल सकता है। आइए एक नजर टीम इंडिया (Team India) के संभावित स्क्वॉड के ऊपर डाल लेते हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रिंकू सिंह, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, आवेश खान।

 

यह भी पढ़ें: कप्तानी के विल्कप के रूप में अगरकर ने गौतम गंभीर को भेजे 4 नाम, नए हेड कोच ने इस अधेड़ उम्र के खिलाड़ी पर भरी हामी