टीम इंडिया (Team India) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने हाल ही में लंबे समय अंतराल के बाद टीम इंडिया (Team India) में वापसी की है और उसके बाद से उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) इन दिनों टीम इंडिया (Team India) का नियमित हिस्सा हैं और वो टीम एक प्रमुख तेज गेंदबाजों में से एक हैं। जयदेव उनादकतट (Jaydev Unadkat) ने जब से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की है तभी से वो क्रिकेट में छाए हुए हैं।
वेस्टइंडीज दौरे से वापस लौटने के बाद उनादकट ने काउंटी खेलने का फैसला किया है और वो इन दिनों इंग्लैंड में खेली जा रही काउंटी क्रिकेट डिवीजन 2 में ससेक्स (sussex) के साथ खेलने का फैसला किया है। जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने हाल ही में ससेक्स (sussex) के लिए खेले गए काउंटी मैच में अपनी धारदार गेंदबाजी से सभी को खूब आकर्षित किया है।
जयदेव की गेंदबाजी के आगे पस्त हुए बल्लेबाज

ससेक्स (sussex) की तरफ से खेलते हुए जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) ने अपनी तीखी गेंदबाजी से सभी क्रिकेट प्रशंसकों को प्रभावित किया है। पहली पारी में तो जयदेव उनादकट का प्रदर्शन आशा के अनुरूप तो नहीं था, जयदेव ने पहली पारी में लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ 12.4 ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान उन्होंने 23 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए हैं।
मैच की दूसरी पारी में जयदेव ने लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के बल्लेबाजों को अंदर से हिला दिया और मैदान में किसी भी बल्लेबाज को टिकने नहीं दिया। दूसरी पारी में जयदेव ने 32.4 ओवर में 94 रन खर्च करते हुए 6 विकेट अपने नाम किए। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए और उनके इस दमदार प्रदर्शन की वजह से ससेक्स (sussex) की टीम ने लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की है।
What a ball from Unadkat…!!!
– He is very good with red ball. pic.twitter.com/6sbE0tIT07
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 11, 2023
कुछ ऐसा था मैच का हाल
काउंटी क्रिकेट डिवीजन 2 में ससेक्स और लीसेस्टरशायर के बीच इस मैच में ससेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 262 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी लीसेस्टरशायर की पूरी टीम महज 108 रनों में ही सिमट गई। 154 रनों की महत्वपूर्ण बढ़त लेकर ससेक्स की टीम ने लीसेस्टरशायर के खिलाफ तीसरी पारी में 344 रन बनाए और अब लीसेस्टरशायर को जीत के लिए 498 रनों की दरकार थी। लीसेस्टरशायर की टीम मैच की चौथी पारी में कुल 483 रन ही बना पाई और ससेक्स की टीम ने इस मैच को 15 रनों से अपने नाम कर लिया।
कुछ ऐसा है जयदेव उनादकट का प्रथम श्रेणी करियर
अगर बात करें जयदेव उनादकट एन फर्स्ट क्लास करियर की तो उनका फर्स्ट क्लास करियर बहुत ही शानदार है। जयदेव उनादकट ने अपने अभी तक के करियर में 105 मैचों की 182 पारियों में 22.56 की बेहतरीन औसत और 2.94 के शानदार स्ट्राइक रेट से 392 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसे भी पढ़ें – बांग्लादेश के खिलाफ नहीं खेलेंगे विराट कोहली, सूर्या नहीं बल्कि ये खतरनाक बल्लेबाज करेगा रिप्लेस