Jayesh Chunnilal Savla dies before India Afghanistan series

11 जनवरी से भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी-20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. हालांकि, इस सीरीज से पहले क्रिकेट की दुनिया से एक बहुत दुखद ख़बर सामने आ रही है. दरअसल, फील्डिंग के दौरान एक क्रिकेटर की मौत हो गई है जिसके बाद से क्रिकेट की दुनिया में मातम छा गई है.

इस घटना के सामने आने के बाद से अब हर कोई हैरान है. ये मामला मुंबई के माटुंगा स्थित दादकर मैदान में घटी है. पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान जयेश चुन्नीलाल सावला (Jayesh Chunnilal Savla) के रूप में हुई है.

Advertisment
Advertisment

फील्डिंग के दौरान सिर पर गेंद लगने से क्रिकेटर की हुई मौत

Jayesh Chunnilal Savla dies before India Afghanistan series

मुंबई के माटुंगा में स्थित दादकर मैदान में बीते सोमवार को एक जयेश चुन्नीलाल सावला (Jayesh Chunnilal Savla) नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई है. जयेश चुन्नीलाल सावला पेशे से एक बिजनेसमैन हैं और ये अक्सर दादकर मैदान में क्रिकेट का लुप्त उठाने जाते थे. सोमवार को भी जयेश क्रिकेट खेलने के लिए दादकर मैदान गए थे. हालांकि, इस दौरान वहां दो मुकाबले खेले जा रहे थे.

जयेश चुन्नीलाल सावला (Jayesh Chunnilal Savla) अपनी टीम के लिए फील्डिंग कर रहे थे तभी दूसरी टीम के एक खिलाड़ी ने एक ऐसा शॉट खेला जो सीधे जयेश के सिर पर जाकर लगी. सिर पर चोट लगते ही 52 वर्षीय बिजनेसमैच तुरंत बेहोश हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जांच में जूटी पुलिस

जयेश चुन्नीलाल सावला (Jayesh Chunnilal Savla) एक बिजनेसमैन थे और उनके परिवार में उनके अलावा उनकी पत्नी और एक बच्चा है. उनकी मृत्यु के बाद से पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और जांच में जूट गई है.

Advertisment
Advertisment

हालांकि, सावला के मृत्यु के बाद से क्रिकेट फैंस उदास हो गए हैं और अब काफी सारे लोग सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजली दे रहे हैं. वहीं इस घटना के बाद से क्रिकेट की दुनिया में मातम पसर गया है.

यह भी पढ़ें-कोहली-रोहित को फेयरवेल, तो 5 खिलाड़ियों का पहला विदेशी दौरा, श्रीलंका दौरे पर ODI-टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित!

Nitish Kumar Kushwaha

Sports Journalist At Sportzwiki