Jemimah Rodrigues will mist rest of WBBL season: भारत को महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने वाली बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। वर्ल्ड कप के बाद जेमिमा ने ऑस्ट्रेलिया में जारी महिला बिग बैश लीग में हिस्सा लिया लेकिन उसे बीच में ही छोड़कर स्मृति मंधाना की शादी के लिए भारत आ गई थीं।
हालांकि, स्मृति मंधाना के पिता की तबियत खराब होने के कारण 23 नवंबर को शादी नहीं हो पाई और उसे पोस्टपोन कर दिया गया। उम्मीद थी कि अब जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) वापस ऑस्ट्रेलिया लौटकर अपनी टीम ब्रिस्बेन हीट को दोबारा ज्वाइन कर लेंगी लेकिन अब उन्होंने भारत में ही रहने का फैसला लिया है।
WBBL के शेष सीजन के लिए Jemima Rodrigues नहीं जाएंगी ऑस्ट्रेलिया

जी हाँ, महिला बिग बैश लीग के शेष सीजन के लिए भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) दोबारा ऑस्ट्रेलिया नहीं जाएंगी। ऐसे में अब उनकी टीम ब्रिस्बेन हीट को उनके बगैर ही बाकी मैच खेलने पड़ेंगे। जेमिमा के शेष सीजन मिस करने की जानकारी खुद ब्रिस्बेन हीट ने एक बयान के माध्यम से दी।
ब्रिस्बेन हीट की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) 10 दिन पहले होबार्ट हरिकेंस के खिलाफ हीट के मैच के बाद भारत लौट आईं थीं। वह पूर्व-निर्धारित प्रतिबद्धता के तहत पिछले सप्ताह के अंत में भारतीय टीम की साथी स्मृति मंधाना की शादी में शामिल होने वाली थीं।
हालांकि, मंधाना के पिता की स्वास्थ्य समस्या के कारण समारोह पोस्टपोन कर दिया गया। रोड्रिग्स अपनी साथी खिलाड़ी का समर्थन करने के लिए भारत में ही रहेंगी, और हीट ने डब्ल्यूबीबीएल सीजन के अंतिम चार मैचों के लिए उनके न लौटने पर सहमति जताई है।
ब्रिस्बेन हीट के सीईओ ने जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के वापस ना आने पर जताया अफ़सोस
महिला बिग बैश लीग के शेष सीजन से जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के बाहर होने पर ब्रिस्बेन हीट के सीईओ टेरी स्वेनसन ने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा है कि फैंस रोड्रिग्स को हीट के लिए खेलते हुए नहीं देख पाएंगे, लेकिन यह निर्णय उनके सर्वोत्तम हित को ध्यान में रखकर लिया गया है।
स्वेनसन ने कहा,
“जाहिर है जेमी के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय रहा है, इसलिए यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह डब्ल्यूबीबीएल में आगे हिस्सा नहीं ले पाएंगी, लेकिन हम भारत में रहने के उनके अनुरोध पर सहमत होने के लिए तैयार थे। हीट क्लब निश्चित रूप से उन्हें और स्मृति मंधाना के परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है। जेमी ने हमें बताया कि वह वापस न आ पाने से निराश हैं और उन्होंने क्लब और हीट के प्रशंसकों के प्रति आभार व्यक्त किया है कि उन्होंने परिस्थितियों को इतनी समझदारी से समझा। वह खिलाड़ियों के संपर्क में हैं और उन्हें बाकी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी हैं।”
अगर महिला बिग बैश लीग के मौजूदा सीजन में जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के प्रदर्शन की बात करें तो उतना खास नहीं रहा। रोड्रिग्स ने तीन डब्ल्यूबीबीएल मैचों में 12.33 की औसत और 102.77 की स्ट्राइक रेट से 37 रन बनाए।
FAQs
जेमिमा रोड्रिग्स ने WBBL के मौजूदा सीजन के लिए लिए दोबारा ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने का फैसला क्यों लिया?
WBBL के मौजूदा सीजन में जेमिमा रोड्रिग्स किस टीम का हिस्सा थीं?
यह भी पढ़ें: चेतेश्वर पुजारा के सिर गिरा मुसीबतों का पहाड़, उनके साले ने रेप के आरोप में फंसने के चलते कर ली आत्महत्या