Team India

Team India: टीम इंडिया जल्द ही शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज में खेलते हुए नज़र आने वाली है. ज़िम्बाब्वे टी20 सीरीज में शुभमन गिल की कप्तानी में मैदान पर उतरने से पहले इंडियन क्रिकेट में एक बड़ी हलचल हुई है.

जिसके अनुसार घरेलू क्रिकेट में झारखंड के धोनी के नाम से मशहूर दिग्गज खिलाड़ी ने अपने संन्यास से वापसी करते हुए टीम इंडिया (Team India) के लिए मैदान पर वापसी की है. रिपोर्ट्स की माने तो उन्हें जल्द ही वेस्टइंडीज या पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में खेलने का मौका मिल सकता है.

Advertisment
Advertisment

सौरभ तिवारी WCL से करेंगे मैदान पर वापसी

Team India
टीम इंडिया (Team India) के पूर्व खिलाड़ी और झारखंड के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलने वाले सौरभ तिवारी ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन के समाप्त होने के साथ ही क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है लेकिन उन्हें मौजूदा समय में जारी वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड 2024 के टूर्नामेंट में इंडिया चैंपियंस की टीम में शामिल किया गया है.

सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड में टीम इंडिया के पहले मुक़ाबले में खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि सौरभ तिवारी को वेस्टइंडीज या पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुक़ाबले में खेलने का मौका मिल सकता है.

सौरभ तिवारी को माना जाता था घरेलू क्रिकेट का धोनी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) में काफी चीज कॉमन है. जैसे दोनों ही खिलाड़ी झारखंड से क्रिकेट खेलते थे. दोनों ही खिलाड़ियो ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत में लंबे- लंबे बाल रखे हुए थे. दोनों ही दिग्गज खिलाड़ियों को उनके लंबे- लंबे छक्कों के लिए याद रखा जाता था. इसी वजह से घरेलू क्रिकेट में सौरभ तिवारी को झारखंड का धोनी कहकर काफी साथी खिलाड़ी पुकारा करते थे.

टीम इंडिया के लिए भी खेल चूके है सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी ने टीम इंडिया (Team India) के लिए इंटरनेशनल लेवल पर 3 मुक़ाबले खेले है. इन 3 मुक़ाबलों में सौरभ तिवारी ने 49 रन बनाए है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके डेब्यू की बात करें तो उन्होंने अपना पहला मुक़ाबला कप्तान धोनी की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विशाखापट्नम के मैदान पर खेला था. सौरभ तिवारी (Saurabh Tiwary) ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मुक़ाबला साल 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े: इंग्लैंड ODI सीरीज में टीम इंडिया के लिए खेलेंगे ये 15 खिलाड़ी, हार्दिक पांड्या कप्तान, तो केएल राहुल होंगे उपकप्तान