Posted inक्रिकेट (Cricket)

जो रूट के शतक से गदगद हुए मैथ्यू हेडन, भेजा स्पेशल मैसेज, ग्राउंड पर नंगा भागने की कही थी बात

Matthew Hayden

Matthew Hayden on Joe Root : इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपने पहले टेस्ट शतक का लंबा इंतजार खत्म कर दिया। ब्रिस्बेन के गाबा में 4 दिसंबर से शुरू हुए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन रूट ने शानदार अंदाज़ में शतक पूरा किया।

यह सिर्फ इंग्लैंड के लिए राहत का पल नहीं था, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) के लिए भी बड़ी राहत लेकर आया, जिन्होंने रूट के शतक न लगाने पर खुद को शर्मिंदा करने वाला वादा कर दिया था। जैसे ही यह शतक आया, हेडन ने मुस्कुराते हुए रूट को बधाई दी और माना कि उनकी इज्जत बच गई।

Matthew Hayden की भविष्यवाणी और बड़ा चैलेंज

AUS vs WI: Matthew Hayden Backs Matt Renshaw As Test Opener, Cites  'Youthful Edge' As Key Reason

मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने एशेज से पहले बड़ी भविष्यवाणी की थी कि इस बार जो रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक जरूर लगाएंगे। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में इतना आगे तक कह दिया था कि अगर रूट शतक नहीं लगा पाए तो वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पास कपड़े उतारकर दौड़ेंगे। रूट ने 2013 से ऑस्ट्रेलिया में कई दौरे किए थे और इस दौरान 15 टेस्ट में 9 अर्धशतक जरूर बनाए, लेकिन एक भी शतक नहीं लगा सके।

यही कारण था कि हेडन का यह बयान फैंस और मीडिया के बीच चर्चा का बड़ा विषय बना रहा। सभी की निगाहें सिर्फ मैच पर नहीं बल्कि हेडन के इस चैलेंज के परिणाम पर भी थीं।

रूट के शतक से हेडन को मिली राहत

गाबा टेस्ट के पहले दिन जैसे ही रूट ने 100 रन पूरे किए, स्टेडियम का माहौल बदल गया। कैमरा तुरंत मैथ्यू हेडन की ओर घूम गया और उनकी मुस्कान बता रही थी कि सबसे अधिक खुशी उन्हें ही मिली है।

रूट के शतक के बाद हेडन (Matthew Hayden) ने एक वीडियो संदेश जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें रूट पर पूरा भरोसा था और उनकी इज्जत दांव पर लगी हुई थी। उन्होंने रूट को बधाई देते हुए कहा कि यह शतक देर से जरूर आया, लेकिन बेहद खास है। हेडन ने इस बात पर भी राहत जताई कि अब उन्हें अपना मजाकिया वादा पूरा नहीं करना पड़ेगा।

हेडन की बेटी और फैंस ने भी मनाई खुशी

हेडन (Matthew Hayden) के इस चैलेंज का मज़ाकिया अंदाज़ सोशल मीडिया पर पहले ही वायरल हो चुका था। उनकी बेटी ग्रेस हेडन भी चाहती थीं कि रूट जल्दी शतक लगाकर उनके पिता को शर्मिंदगी से बचा लें।

जैसे ही रूट ने चौका मारकर अपने शतक का सूखा खत्म किया, ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने मज़े लेते हुए सोशल मीडिया पर जश्न मनाया और हेडन को आराम से बैठने की सलाह दी। यह पल फैंस के लिए उतना ही मनोरंजक था जितना रूट की ऐतिहासिक उपलब्धि।

ऑस्ट्रेलिया में रूट का पहला शतक और बड़ी उपलब्धि

जो रूट को ऑस्ट्रेलिया में पहला शतक लगाने में पूरे 13 साल लग गए। वह गाबा में टेस्ट के पहले दिन शतक लगाने वाले केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं और इस मैदान पर कुल आठवें इंग्लिश खिलाड़ी जिनके नाम शतक दर्ज हुआ।

उन्होंने स्टार्क और बोलैंड की धारदार गेंदबाज़ी का सामना करते हुए 132 रनों पर दिन समाप्त किया। रूट की इस पारी ने न सिर्फ इंग्लैंड को मजबूत स्थिति में पहुंचाया बल्कि एशेज इतिहास में उनके नाम एक और यादगार रिकॉर्ड जोड़ दिया।

ये भी पढ़े : ‘अनुभव मार्केट में नहीं मिलता…’ रोहित-कोहली के वर्ल्ड कप 2027 खेलने पर पूर्व कोच रवि शास्त्री ने रखी अपनी बात

FAQS

रुट ने ऑस्ट्रेलिया में कितने शतक लगाये ?

एक

ऑस्ट्रेलिया में जो रूट के शतक न लगने पर MCG में नंगा होके घूमने की बात किस पूर्व खिलाड़ी ने कही थी ?

मैथ्यू हेडन

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!