इस समय भारतीय सरजमीं पर IPL जैसा बड़ा इवेंट आयोजित हो रहा है और दुनिया भर के सभी खिलाड़ी IPL में भाग लेने के लिए आए हैं। इस समय IPL का सत्रहवाँ सीजन खेला जा रहा है और इस सीजन में खेले गए तीनों ही मैच बहुत अधिक रोमांचक साबित हुए हैं।
IPL को देखते हुए ही अन्य देशों ने भी अपनी फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग को शुरू किया था और पाकिस्तान में अब PSL तो वहीं बांग्लादेश में BPL को आयोजित किया जा रहा है।
बीते कई दिनों से क्रिकेट समर्थकों के द्वारा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और उस वायरल पोस्ट में IPL और PSL में भाग लेने वाले लोकल खिलाड़ियों की एक प्लेइंग 11 दिखाई जा रही है।
रोहित शर्मा हैं टीम के कप्तान
सोशल मीडिया पर IPL और PSL की वायरल संयुक्त टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है और इनके अलावा मोहम्मद रिजवान को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। आपकि जानकारी के लिए बताते चलें कि, इस टीम में दोनों ही देशों के स्टार खिलाड़ियों को जगह दी गई है और इसके अलावा कई ऐसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जिनके बारे में कोई भी प्रशंसक सोच नहीं सकता है।
इन खिलाड़ियों को मिली जगह
सोशल मीडिया पर IPL और PSL की संयुक्त रूप से जो टीम वायरल हो रही है उस की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है तो वहीं मोहम्मद रिजवान उपकप्तान बनाए गए हैं। इसके साथ ही टीम में बाबर आजम, विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह को जगह दी गई है। इस टीम के बारे में कहा जा रहा है कि, अगर ये खिलाड़ी एक साथ खेले तो फिर दुनिया की कोई भी टीम इस टीम से जीत नहीं पाएगी।
वर्ल्ड चैंपियन को धूल चटा सकती है ये टीम
क्रिकेट एक्सपर्ट्स की मानें तो IPL और PSL की संयुक्त टीम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकती है और इसके साथ ही यह टीम दुनिया का हर एक मानक अपने नाम करे। कहा जा रहा है कि, ये टीम टी20 वर्ल्डकप विजेता इंग्लैंड और दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में से एक ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज को भी हर के मैच में हरा दे। हालांकि ऐसी संभावनाएं बहुत ही कम हैं कि, दोनों ही देशों के खिलाड़ी एक ही टीम के लिए खेलते हुए दिखाई दें।
IPL और PSL की संयुक्त प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), बाबर आजम, विराट कोहली, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर और उपकप्तान), हार्दिक पंड्या, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
इसे भी पढ़ें – ज्योतिषी निकले जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर को लेकर की गई ये भविष्यवाणी पूरी तरह हुई सच साबित