Posted inक्रिकेट (Cricket)

6,6,6,4,6,6…. SA टी20 में जॉनी बैरेस्टो ने दिखाया विक्राल रूप, महाराज के एक ही ओवर में ठोक दिए 34 रन, VIDEO वायरल

Jonny Bairstow

Jonny Bairstow 34 runs one over : SA20 2025–26 में सोमवार को क्रिकेट फैंस को एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला, जिसने लीग के इतिहास में अपनी अलग जगह बना ली। सनराइजर्स ईस्टर्न केप के ओपनिंग बल्लेबाज़ जॉनी बैरेस्टो (Jonny Bairstow) ने प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में ऐसी विस्फोटक बल्लेबाज़ी की, जिसने मैच को एकतरफा बना दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बेयरस्टो का बल्ला पूरी तरह आग उगलता नजर आया और उन्होंने कप्तान केशव महाराज के एक ओवर में 34 रन ठोककर SA20 इतिहास का सबसे महंगा ओवर दर्ज करा दिया।

लक्ष्य का पीछा और Jonny Bairstow का आक्रामक अंदाज़

176 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स ईस्टर्न केप की शुरुआत से ही मंशा साफ दिख रही थी। बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने बिना समय गंवाए गेंदबाज़ों पर दबाव बनाना शुरू किया। उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों में नाबाद 85 रन बनाए और उनकी स्ट्राइक रेट 188.89 रही। इस दौरान उन्होंने मैदान के हर कोने का इस्तेमाल किया और स्पिन व पेस दोनों के खिलाफ बेखौफ होकर शॉट्स खेले। जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, कैपिटल्स के गेंदबाज़ों की रणनीति बिखरती चली गई।

महाराज का 12वां ओवर बना मैच का टर्निंग पॉइंट

मैच का सबसे सनसनीखेज पल 12वें ओवर में आया, जब प्रिटोरिया कैपिटल्स के कप्तान केशव महाराज गेंदबाज़ी के लिए आए। बेयरस्टो ने इस ओवर में ‘बीस्ट मोड’ अपनाते हुए पांच छक्के और एक चौका जड़ा। ओवर की शुरुआत डीप मिड-विकेट के ऊपर से छक्के के साथ हुई, जिससे बेयरस्टो ने महज़ 35 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद स्लॉग-स्वीप पर 92 मीटर लंबा छक्का और लगातार बड़े शॉट्स ने स्टेडियम का माहौल पूरी तरह बदल दिया। कुल मिलाकर महाराज के इस ओवर से 34 रन निकले, जो SA20 इतिहास का सबसे महंगा ओवर बन गया।

डी कॉक–बेयरस्टो की नाबाद साझेदारी

बेयरस्टो के साथ दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक भी कम आक्रामक नहीं थे। डी कॉक ने 41 गेंदों में 79 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल थे। दोनों ओपनर्स ने मिलकर पहले विकेट के लिए 177 रन की अटूट साझेदारी की और महज़ 14.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। यह साझेदारी न सिर्फ मैच जिताऊ रही, बल्कि टूर्नामेंट की सबसे प्रभावशाली ओपनिंग पार्टनरशिप्स में भी शामिल हो गई।

अनसोल्ड से सुपरस्टार तक का सफर

दिलचस्प बात यह रही कि आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में बेयरस्टो को किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने नहीं खरीदा था और वह अनसोल्ड रह गए थे। लेकिन SA20 में उनकी इस पारी ने साबित कर दिया कि टी20 क्रिकेट में अनुभव और क्लास कितनी बड़ी भूमिका निभाती है।

प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ यह धमाकेदार प्रदर्शन न सिर्फ सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 10 विकेट से जीत दिलाने में मददगार रहा, बल्कि पॉइंट्स टेबल में टीम को फिर से शीर्ष पर भी ले आया। इस पारी की गूंज अब लीग से बाहर तक सुनाई दे रही है और बेयरस्टो एक बार फिर टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों में गिने जाने लगे हैं।

ये भी पढ़े : डोप टेस्ट में पकड़े गए दो भारतीय, बोर्ड का कड़ा फैसला, 8 साल का लंबा बैन

FAQS

केशव महाराज के ओवर में कितने रन बने?

34 रन

जॉनी बेयरस्टो ने कितने रन बनाए?

85 रन

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!