Jos Buttler
Jos Buttler

Jos Buttler: इन दिनों भारतीय सरजमीं पर वर्ल्डकप (World Cup) जैसे बड़े टूर्नामेंट को आयोजित किया जा रहा है और इस टूर्नामेंट का हर एक मैच बहुत ही रोमांचक हो रहा है। इस टूर्नामेंट में अभी तक सभी टीमों ने अपने प्रदर्शन से खूब आकर्षित किया है और अब तो वर्ल्डकप सेमीफाइनल के लिए टीमों ने भी क्वालिफ़ाई कर लिया है। टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया की टीम ने तो पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर लिया था लेकिन हालिया समीकरणों के बाद न्यूजीलैंड की टीम भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई कर चुकी है।

इस वर्ल्डकप में कुछ टीमें ऐसी भी थीं जिन्होंने अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है और उन्हीं टीमों में से एक है इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team), इस टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से ही बेअसर साबित हुई है। टीम का कोई भी खिलाड़ी प्रदर्शन करने में सफल नहीं हुआ है और इसी को नजर में रखते हुए क्रिकेट के चाहने वाले यह कयास लगा रहे हैं कि, अब इंग्लैंड की मैनेजमेंट में उथल पुथल होने के आसार हैं। कई गुप्त सूत्रों के माध्यम से इस बात का खुलासा हुआ है कि, इस वर्ल्डकप के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) कप्तानी से हट सकते हैं।

Advertisment
Advertisment

जोस बटलर दे सकते हैं कप्तानी से इस्तीफा

इस वर्ल्डकप में इंग्लैंड क्रिकेट टीम विकेट कीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में खेलने के लिए भारतीय दौरे पर आई हुई थी। इस पूरे वर्ल्डकप में इंग्लैंड की टीम के कप्तान जोस बटलर पूरी तरह से बेअसर साबित हुए हैं, न तो उनकी बल्लेबाजी में ही कोई धार देखने को मिली है और न ही वो कप्तानी में कुछ खास कमाल कर पाएं हैं।

जोस बटलर (Jos Buttler) के इसी प्रदर्शन को देखते हुए इसीबी उन्हें कप्तानी से हटाने का फैसला कर सकती है और उनकी जगह पर आगामी शृंखलाओं और टूर्नामेंट के लिए नए कप्तान का ऐलान कर सकती है।

जॉनी बेयरस्टो को मिल सकती है टीम की कमान

Jonny Bairstow
Jonny Bairstow

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सबसे विध्वंसक बल्लेबाजों में से एक जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), इस समय इंग्लैंड मैनेजमेंट के पास कप्तानी का बेहतर विकल्प हैं। जॉनी बेयरस्टो बटलर की भांति ही एक विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और उनकी जगह पर वही कप्तानी के विकल्प के रूप में उपलब्ध हैं।

अगर मैनेजमेंट बटलर की जगह जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) को कप्तान नियुक्त करती है तो आगामी टी 20 वर्ल्डकप के लिए यह फैसला एक्स फैक्टर साबित हो सकता है। हालांकि बटलर (Jos Buttler) की जगह जॉनी बेयरस्टो को कप्तान बनाने का फैसला मैनेजमेंट के ऊपर निर्भर करता है।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल मुकाबले से शुभमन गिल की छुट्टी, हर बॉल पर चौके-छक्के लगाने वाले बल्लेबाज की एंट्री

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...