jos buttler

Jos Buttler : वर्ल्ड कप शुरू होने में अब चंद दिनों का समय बाकी है. टूर्नामेंट का पहला मुक़ाबला इंग्लैंड और नूज़ीलैंड के बीच में 5 अक्टूबर को अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टडियम में खेला जाएगा. इसी बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर ने अपने संन्यास से जुड़ा हुआ बड़ा बयान दिया है और यह भी बताया है कि वो इस दिन अपने इंटरनेशनल क्रिकेट का अंतिम मुक़ाबला खेलेंगे. जोस बटलर के रिटायरमेंट पर दिए गए बयान से काफी सारे क्रिकेट फैन्स बेहद मायूस दिखाई दे रहे है.

बटलर ने बताया कब करेंगे इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान

jos buttler

जब इंग्लिश मीडिया में किसी पत्रकार ने उनसे उनके रिटायरमेंट प्लान के बारे में पूछा तो उन्होंने उस पर बात करते हुए बताया कि मुझे उम्मीद है कि में अभी कुछ समय और इंग्लैंड के लिए खेल सकता हूँ। मैं जानता हूं कि मैं अभी 33 का हो गया हूं, लेकिन मैं उतना बूढ़ा महसूस नहीं कर रहा हूँ. ऐसे में मुझे लगता है कि मैं अभी आने वाले कुछ और ICC इवेंट्स में इंग्लैंड का प्रनिधित्व कर सकता हूँ, ऐसे में उनके बयान से यह साफ़ जाहिर होता है कि बटलर साल 2027 में होने वाले वर्ल्ड इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते हुए नज़र आ सकते है.

इंग्लैंड को अपनी कप्तानी में दूसरा वर्ल्ड कप ख़िताब जितवाना चाहेंगे बटलर

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जोस बटलर चाहेंगे कि वो अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को दुबारा साल 2023 में वर्ल्ड चैंपियन बनाए. वर्ल्ड कप 2023 के लिए इंग्लैंड ने जिन खिलाड़ियों का चयन किया है वो सभी इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है. ऐसे में काफी सारे क्रिकेट एक्सपर्ट्स का यह मानना है कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम इस साल का वर्ल्ड कप जीतने की प्रबल दावेदार में से एक है.

वर्ल्ड कप 2023 के चुनी गई टीम इंग्लैंड

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉप्ली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

Also Read: वर्ल्ड कप से ठीक 4 दिन पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया फैंस को झटका, अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान