Posted inक्रिकेट (Cricket)

2 खिलाड़ी हुए चोटिल, पहला टेस्ट मैच अब करेंगे मिस, सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम को लगा झटका

Josh Hazlewood

भारत और दक्षिण के बीच दो मैचों की टेस्ट का आगाज़ होने जा जा रहा हैं। सीरीज का पहला टेस्ट 14 नवंबर से ईडन गार्डन कोलकाता में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम की 15 सदस्य टीम का ऐलान हो चूका हैं और टीम में उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत की वापसी हुई हैं।

लेकिन सीरीज शुरू होने से ठीक पहले टीम को बड़ा झटका लगा हैं , टीम के दो मुख्य खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और सीरीज के पहले टेस्ट से बाहर हो चुके हैं। आइये जानते हैं क्या हैं पूरा मामला ?

2 खिलाड़ी हुए चोटिल, पहला टेस्ट मैच अब करेंगे मिस

Australia Great's Blunt Warning To Team Ahead Of India Pink Ball Test |  Cricket News

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज 14 नवंबर से शुरू होने जा रही है, वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज का आगाज़ 21 नवंबर से पर्थ में होगा।

इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम को झटका लगा है। पहले टेस्ट से पहले उनके दो तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड (Josh Hazlewood) और सीन एबॉट विक्टोरिया के खिलाफ शेफ़ील्ड शील्ड मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैदान से बाहर हो गए।

फिलहाल दोनों की चोट की गंभीरता का पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह आशंका जताई जा रही है कि वे 21 नवंबर से पर्थ में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।

Josh Hazlewood और एबॉट की फिटनेस पर बोले पैट कमिंस

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और सीन एबॉट की फिटनेस पर जानकारी देते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों को स्कैन के लिए भेजा गया है। कमिंस ने बताया कि हेजलवुड (Josh Hazlewood) का स्कैन करवाने के बाद वह ठीक लग रहे थे और उम्मीद है कि वे जल्द फिट हो जाएंगे।

हालांकि, सीन एबॉट की चोट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है और मेडिकल टीम को और मूल्यांकन करना होगा। कमिंस ने आगे कहा कि एशेज सीरीज शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय है, इसलिए टीम किसी भी जल्दबाज़ी से बचते हुए सावधानी बरतेगी।

पर्थ टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया का संभावित गेंदबाज़ी अटैक तैयार

एशेज 2025 के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया अपने नियमित कप्तान पैट कमिंस के बिना मैदान में उतरेगा। टीम के गेंदबाज़ी आक्रमण की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) और अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन के कंधों पर होगी। ये तीनों गेंदबाज़ फिलहाल शेफ़ील्ड शील्ड में खेलकर अपनी लय बनाए हुए हैं।

इसके साथ ही अनकैप्ड तेज़ गेंदबाज़ ब्रैंडन डॉजेट भी स्क्वाड का हिस्सा हैं, जिन्होंने हाल ही में तस्मानिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 66 रन देकर 5 विकेट झटके थे। ऑस्ट्रेलिया इस एशेज सीरीज में अपनी ट्रॉफी बरकरार रखने के इरादे से मैदान पर उतरेगा।

21 नवंबर से होगा एशेज का आगाज़

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ में होगी। 2025/26 सीज़न की यह एशेज सीरीज़ 21 नवंबर 2025 से शुरू होकर अगले 48 दिनों तक चलेगी, जिसमें ब्रिस्बेन, एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में बाकी चार टेस्ट मैच खेले जाएंगे। यह पूरी एशेज सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र का अहम हिस्सा होगी।

पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम :

स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड (उपकप्तान), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, ब्रैंडन डॉजेट, सीन एबॉट और जेक वेदरलैंड।

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम :

बेन स्टोक्स (कप्तान), हैरी ब्रुक (उपकप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिनसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जैक क्रॉली, बेन डकेट, विल जैक्स, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग और मार्क वुड।

एशेज 2025/26 का पूरा शेड्यूल

पहला टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: 21 से 25 नवंबर, पर्थ स्टेडियम
दूसरा टेस्ट (डे-नाइट) – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: 4 से 8 दिसंबर, द गाबा, ब्रिस्बेन
तीसरा टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: 17 से 21 दिसंबर, एडिलेड ओवल
चौथा टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: 26 से 30 दिसंबर, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
पाँचवां टेस्ट – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: 4 से 8 जनवरी, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड

एशेज 2025/26 सीरीज की शुरुआत कब और कहाँ से होगी?

एशेज 2025/26 सीरीज की शुरुआत 21 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में होगी।

एशेज 2025/26 सीरीज में कुल कितने टेस्ट मैच खेले जाएंगे?

इस सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कुल पाँच टेस्ट मैच खेले जाएंगे।

Vasu Jain

खेल सिर्फ मनोरंजन नहीं, एक कहानी है। मैं एक स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हूँ, जो 2007 से क्रिकेट...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!