Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 वर्ल्ड कप से महज 10 दिन पहले अफ्रीका ने बदल दी अपनी टीम, मार्कम से छिनी कप्तनी, क्लासेन-मिलर को किया बाहर

Just 10 days before the T20 World Cup, Africa changed its team, Markham lost captaincy, Klaasen-Miller dropped.

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup): 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाना है। जिसके लिए लगभग सभी टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाना है। इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमें हैं।

जिसके चलते इस बार टी20 वर्ल्ड कप बहुत रोमांचक होने वाला है। हालांकि, बात करें साउथ अफ्रीका टीम की तो टी20 वर्ल्ड कप में टीम को पहला मुकाबला 3 जून को श्रीलंका के साथ खेलना है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप से ठीक 10 दिन पहले साउथ अफ्रीका टीम ने अपने स्क्वाड में कुछ बड़े बदलाव किए हैं और क्लासेन-मिलर जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर दिया है।

क्लासेन-मिलर हुए टीम से बाहर

टी20 वर्ल्ड कप से महज 10 दिन पहले अफ्रीका ने बदल दी अपनी टीम, मार्कम से छिनी कप्तनी, क्लासेन-मिलर को किया बाहर 1

बता दें कि, साउथ अफ्रीका टीम को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले वेस्टइंडीज के साथ 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए साउथ अफ्रीका टीम के स्क्वाड का ऐलान किया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल नहीं किया गया है।

वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 की शुरुआत 24 मई से होनी है और आखिरी मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा। वेस्टइंडीज के खिलाफ डेविड मिलर को आराम दिया गया है। जबकि हेनरिक क्लासेन अभी आईपीएल 2024 में हैदराबाद टीम की तरफ से प्लेऑफ के मैच खेल रहे हैं। जिसके चलते उन्हें मौका नहीं मिला है।

रासी वैन डेर डुसेन को मिली कप्तानी

वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी स्टार बल्लेबाज रासी वैन डेर डुसेन की सौंपी गई है। क्योंकि, टीम के नियमित कप्तान एडेन मार्करम अभी आईपीएल 2024 में सनराजइर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं।

जिसके चलते रासी वैन डेर डुसेन को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका टीम की कप्तानी एडेन मार्करम ही करेंगे। आईपीएल में खेल रहे साउथ अफ्रीका टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल के फाइनल मैच के बाद जुड़ जाएंगे।

3 टी20 मैचों के लिए वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका की टीम

वेस्टइंडीज टीम: ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेज़, एलिक अथानाज़, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्डे, जेसन होल्डर, अकील होसेन, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेड मैककॉय, गुडाकेश मोती, रोमारियो शेफर्ड, हेडन वॉल्श।

साउथ अफ्रीका टीम: रासी वैन डेर डुसेन (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, ब्योर्न फोर्टुइन, रीज़ा हेंड्रिक्स, पैट्रिक क्रूगर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, नकाबा पीटर, रयान रिकेलटन, एंडिले फेहलुकवायो, तबरेज़ शम्सी, गेराल्ड कोएट्ज़ी, क्विंटन डी कॉक और एनरिक नॉर्टजे।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप से महज 10 दिन पहले वेस्टइंडीज ने पावेल को हटा ब्रेंडन किंग को बनाया नया कप्तान, रसेल-हेटमायर की भी कर दी छुट्टी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!