West Indies Team: 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का आगाज होने जा रहा है और इसके लिए सभी फैंस काफी उत्साहित हैं। आगामी टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रही सभी टीमों ने काफी समय पहले ही अपनी टीम का ऐलान करना शुरू कर दिया है और सभी तैयारियों में लगे पड़े हैं।
लेकिन इन्हीं सब चीजों के बीच अचानक वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया, जोकि आने वाले मैचों में अपनी टीम का नेतृत्व करने वाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर सारा माजरा क्या है और किस वजह से वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) ने नए कप्तान का ऐलान किया है।
West Indies Team ने किया नए कप्तान का ऐलान
दरअसल, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (West Indies Team) ने ब्रैंडन किंग (Brandon King) को अपना नया कप्तान घोषित किया है, जोकि साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली 3 टी20 मैचों की सीरीज में कप्तानी करते दिखाई देने वाले हैं। मालूम हो कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में वेस्टइंडीज टीम की कमान रोवमैन पॉवेल (Rovman Powell) संभालने वाले हैं।
वहीं उस टीम में आंद्रे रसेल और शिमरोन हेटमायर भी शामिल हैं। लेकिन इस समय वह सभी आईपीएल में व्यस्त हैं, जिस वजह से बोर्ड को ऐसा फैसला लेना पड़ा है और बोर्ड ने उस टीम में अलग खिलाड़ियों को मौका दिया है।
साउथ अफ्रीकी सीरीज में कप्तानी करेंगे ब्रैंडन किंग
बता दें कि वेस्टइंडीज टीम (West Indies Team) को साउथ अफ्रीकी टीम (South Africa Team) के साथ 23, 25 और 26 मई को 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है, जिसके लिए वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने ब्रैंडन किंग को कप्तान बनाया है। मालूम हो कि वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज वेस्टइंडीज की अगुवाई में खेली जाएगी।
कुछ ऐसी है साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज टीम
ब्रैंडन किंग (कप्तान), रोस्टन चेस, एलिक अथानाज़, जॉनसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, मैथ्यू फोर्ड, जेसन होल्डर, अकील होसेन, गुडाकेश मोती, शमर जोसेफ, काइल मेयर्स, ओबेद मैककॉय, रोमारियो शेफर्ड और हेडन वॉल्श।
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए वेस्टइंडीज टीम
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्जारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेस, शिमरोन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, शमर जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, शेरफेन रदरफोर्ड और रोमारियो शेफर्ड।