Posted inक्रिकेट (Cricket)

पांचवे टेस्ट से ठीक 36 घंटे पहले टीम को लगा करारा झटका, स्टार गेंदबाज लौटा भारत, अब खेलने से किया मना

INDIA

INDIA: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच अगला और निर्णायक मैच 31 जुलाई से ओवल के मैदान में खेला जाना है। यह मैच दोनो ही टीमों के लिए बेहद खास हो सकता है। यदि इंग्लिश टीम इसमें जीत दर्ज करती है तो वह सीरीज पर फतह करने में कामयाब हो जाएंगी लेकिन वहीं अगर भारतीय टीम (TEAM INDIA) इस मैच को अपने नाम करने में कामयाब रही तो सीरीज का अंत बराबरी पर होगा।

लेकिन इस सीरीज से पहले एक खबर आ रही है कि इंग्लैंड में खेल रहा एक भारतीय गेंदबाज अनाचक टीम को धोखा देकर वापस भारत (INDIA) लौट आया है, जिससे ओवल टेस्ट (Oval Test) से पहले टीम की मुश्किलें बढ़ चुकी है। उसने आगे खेलने से मना कर दिया है।

Oval Test से पहले स्वदेश लौटा गेंदबाज

Khaleel Ahmed

भारतीय टीम वर्तमान में इंग्लैंड सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें भारत 1-2 ले पिछड़ चुकी है। अब सीरीज को बराबरी पर खत्म करने के लिए भारतीय टीम को 31 जुलाई से 4 अगस्त तक होने वाले मैच को किसी भी कीमत पर अपने नाम करना होगा।

यहां एक ओर भारत की मेन टीम इंग्लैंड सरजमीं पर सीरीज खेल रही है वहं दूसरी ओर भारत के अन्य खिलाड़ी भी इंग्लैंड के काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन वन में भी हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में भारत के खूंखार तेज गेंदबाज खलील अहमद (Khaleel Ahmed) भी एसेक्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे। लेकिन बीच में उन्होंने स्वदेश लौटने का मन बना लिया है।

यह भी पढ़ें: ओवल टेस्ट खेलकर 1 नहीं 2 भारतीय खिलाड़ी कर देंगे संन्यास का ऐलान, फिर कभी नहीं पहनेंगे भारत की सफ़ेद जर्सी

बीच में छोड़ा अग्रीमेंट

खलील अहमद काउंटी क्रिकेट में एसेक्स टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे थे लेकिन अब उन्होंने बीच में ही अपना करार खत्म कर लिया है। इस बात की जानकारी एसेक्स ने प्रेस रीलीज के जरिए दी। टीम ने खलील के इस फैसले का समर्थन किया है। उन्होंने बताया कि वह 2 मैच खेलने के बाद अब बचे हुए मैच से पहले ही घर वापसी कर रहे हैं। यह हमारे लिए दुखद खबर है लेकिन हम उनके इस फैसले का सम्मान करते हैं।

काउंटी में कुछ ऐसा रहा खलील का प्रदर्शन

अगर काउंटी क्रिकेट में खलील के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केवल 2 मैच ही  खेले हैं जिनमें उन्होंने महज 4 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने पहला मैच यॉर्कशायर के खिलाफ खेला था,  जिसमें उनके हाथ महज 1 ही विकेट लगा लेकिन उसके बाद उन्होंने ससेक्स के खिलाफ अपना दूसरा मैच खेला जिसमें वह 3 विकेट चटकने में सफल रहे।

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

अब अगर खलील अहमद के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल में 29 मैच खेले हैं, जिनमें 11 वनडे और 18 टी20 शामिल है। वनडे में उन्होंने 11 मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं तो वहीं 18 टी20 में उन्होंने 16 विकेट चटकाए हैं। बता दें खलील अहमद ने अभी तक टेस्ट फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।

यह भी पढ़ें: कोच गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 के लिए तय किए ओपनर्स के नाम, यशस्वी-अभिषेक नहीं, इन 2 स्टार प्लेयर्स को सौपेंगे जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!