Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

वर्ल्ड कप से ठीक 4 दिन पहले रविचंद्रन अश्विन ने दिया फैंस को झटका, अचानक किया अपने संन्यास का ऐलान

just-4-days-before-the-world-cup-ravichandran-ashwin-suddenly-announced-his-retirement-fans-in-shock

रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin): भारत में 5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप खेला जाना है और वर्ल्ड कप से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। जबकि भारत का पहला अभ्यास मैच इंग्लैंड के साथ गुवाहाटी के मैदान पर खेला जाना है लेकिन बारिश के चलते मैच अभी शुरू नहीं हो सका है। बता दे की वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पहले ही कर दिया गया था और चोट के चलते अक्षर पटेल की जगह टीम में दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को शामिल किया गया।

वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 5 अक्टूबर को खेला जाना है जबकि भारत अपने वर्ल्ड कप की अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के साथ 8 अक्टूबर को करेगी। वहीं वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के स्पिनर दिग्गज गेंदबाज रविचंद्र अश्विन ने संन्यास की तरफ संकेत दिया है।

अश्विन ने दिए संन्यास के संकेत

टीम इंडिया के स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है। जबकि इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास में के दौरान उनके बयान ने संकेत दिए हैं कि, अश्विन अब बहुत जल्द संन्यास ले सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने मैच के प्री प्रेजेंटेशन में कहा कि,

” तीन महीने पहले किसी ने कहा होता कि मैं विश्व कप खेलूंगा तो मैं बोलता कि आप मजाक कर रहे हैं। लाइफ सरप्राइज़ से भरी होती है। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं यहां रहूंगा। परिस्थितियों ने मुझे यहां ख़ड़े होने का मौका दिया है। टीम मैनेज़मेंट ने मेरे ऊपर भरोसा ज़ताया है। दवाब झेलना ऐसे टूर्नामेंट्स में काफ़ी अहम होता है और यही तय करेगा कि टूर्नामेंट कैसा ज़ाएगा। ये भारत के लिए मेरा आखिरी विश्व कप हो सकता है तो इसका लुत्फ़ लेना सबसे अधिक ज़रूरी है।”

अक्षर पटेल बाहर अश्विन को टीम में मौका

टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल एशिया कप 2023 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी नहीं चुना गया था जबकि रविचंद्रन अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज में मौका दिया गया था और उन्होंने दो मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कप्तान और टीम मैनेजमेंट का भरोसा जीत और उन्हें वर्ल्ड कप टीम में मौका दिया गया। अक्षर पटेल चोट के चलते वर्ल्ड कप से बाहर हो गए जिसके चलते अश्विन को सुनहरा मौका मिला और उन्हें वर्ल्ड कप टीम में शामिल किया गया।

दो वर्ल्ड कप का रह चुके हैं हिस्सा

टीम इंडिया के 37 वर्षीय दिग्गज स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन इससे पहले भी भारतीय टीम के लिए दो वर्ल्ड कप खेल चुके हैं उन्होंने साल 2015 और 2011 में भारत के लिए वर्ल्ड कप खेला था। जब टीम की कप्तानी महेंद्र सिंह धोनी ने की थी।

हालांकि रविचंद्रन अश्विन को 2019 वर्ल्ड कप में मौका नहीं मिला था। लेकिन साल 2023 वर्ल्ड कप जो भारत में खेला जाना है और इस वर्ल्ड कप के लिए उन्हें दोबारा टीम में शामिल किया गया है और अश्विन का यह लास्ट वर्ल्ड कप हो सकता है और वैसा उन्होंने अपने बयान से भी जाहिर किया है।

Also Read: दिनेश कार्तिक ने भारत से की दगाबाजी, टीम इंडिया नहीं, इस दुश्मन देश को बताया वर्ल्ड कप 2023 का विजेता

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!