Indian player

Indian player: भारतीय टीम इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। दरअसल यह टीम अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है। 29 जून को खेले जाने वाले खिताबी मुकाबले में मेन इन ब्लू का सामना साउथ अफ्रीका के साथ होने वाला है।

देखना है वह साल 2007 के बाद दूसरी बार चैंपियन बन पाती है। इसी बीच तमाम भारतीय फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। फाइनल से ठीक पहले एक भारतीय खिलाड़ी (Indian player) ने इस टीम को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। कौन हैं वो दिग्गज, आइए विस्तार से जानते हैं।

Advertisment
Advertisment

दिग्गज Indian player ने टीम को कहा अलविदा

Indian player

क्रिकेट जगत में आपने बहुत सारे खिलाड़ियों के संन्यास के बारे में सुना होगा, लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि किसी कोच ने संन्यास लिया हो? दरअसल पूर्व भारतीय खिलाड़ी (Indian player) और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टी20 विश्व कप 2024 के दौरान बड़ा ऐलान किया है। अपने तीन साल के कार्यकाल के बाद द्रविड़ ने भारतीय टीम को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है।

बता दें कि बीसीसीआई ने उन्हें एक बार फिर से इस पद को संभालने का ऑफर दिया था। हालांकि उन्होंने इसे ठुकरा दिया। बता दें कि राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भारत 2022 टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल, 2023 वनडे वर्ल्ड कप, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 और 2024 टी20 विश्व कप के फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रहा।

यहां देखें वीडियो:

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया को चैंपियन बनाने का होगा लक्ष्य

भारतीय खिलाड़ी (Indian player) के पास मौका होगा कि वह टी20 विश्व कप 2024 जीतकर अपने मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को एक यादगार विदाई दें। बता दें कि 29 जून को बारबाडोस में टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। उनके सामने साउथ अफ्रीका की चुनौती होगी।

कुछ ऐसा रहा है इस दिग्गज का करियर

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने साल 1996 में भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वहीं 2012 में उन्होंने संन्यास ले लिया था। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 164 टेस्ट, 344 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला। टेस्ट में उनके नाम 13288 रन, वनडे में 10889 रन दर्ज हैं। उनका डिफेंस इतना मजबूत था, कि पूरी दुनिया उन्हें “द वॉल” के नाम से जानती थी।

 

यह भी पढ़ें: रविन्द्र जडेजा की हमेशा के लिए छुट्टी करने आया ये खतरनाक ऑलराउंडर, जिम्बाब्वे में करेगा डेब्यू, फिर खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी