SL vs IND

SL vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका (SL vs IND) पहुंच चुकी है, जहां टीम इंडिया को सफेद गेंद के प्रारूप की दो सीरीज खेलनी है, जिसमें पहली सीरीज तीन मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) होगी और दूसरी तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) है। इस दौरान टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर  गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) टीम इंडिया के हेड कोच की जिम्मेदारी संभालेंगे।

SL vs IND सीरीज के लिए नये कप्तान का ऐलान

SL vs IND
SL vs IND

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने इस महीने के अंत में भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है।  टी20 विश्व कप के बाद श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वनिन्दु हसरंगा के कप्तानी से ठोड़ने के फैसले के बाद अब चरिथ असलांका (Charith Asalanka) श्रीलंका टीम की कप्तानी करेंगे। श्रीलंका ने यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप में हसरंगा की कप्तानी में सिर्फ एक जीत हासिल की थी, जो नीदरलैंड के खिलाफ आई थी।

Advertisment
Advertisment

दिनेश चांडीमल की दो साल बाद वापसी

सदीरा समरविक्रमा और दिलशान मधुशंका की जगह श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने चामिंडू विक्रमसिंघे, बिनुरा फर्नांडो और अविष्का फर्नांडो को चुना है। अनुभवी बल्लेबाज को दिनेश चांदीमल को लंका प्रीमियर लीग में प्रदर्शन के बाद टीम में वापसी हुई है। जो फरवरी 2022 के बाद से अपना पहला टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं। तीनों मैच पल्लेकेले में होंगे, जिसमें पहला मैच 27 जुलाई को होगा और उसके बाद के मैच 28 और 30 जुलाई को खेले जाएंगे।

Suryakumar Yadav करेंगे टीम इंडिया की कप्तानी

टी20 सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम कप्तानी आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने वाले सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि टीम इंडिया के वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करते हुए नजर आएंगे। वनडे सीरीज में विराट कोहली भी खेलते हुए दिखेंगे। जबकि टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है और इंडियन प्रीमियर लीग में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है।

टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका टीम

श्रीलंका की टीम: चरिथ असलांका (Charith Asalanka) (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल जनिथ परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांदीमल, कामिंडू मेंडिस, दासुन शनाका, वनिंडू हसरंगा, दुनीथ वेलालगे, महेश थीक्षाना, चामिंडू विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।

यह भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे के बीच क्रिकेट बोर्ड का उटपटांग फैसला, अगर बल्लेबाज ने जड़ा छक्का, तो दिया जाएगा आउट

Advertisment
Advertisment