आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) : कल यानि की 2 सितंबर को क्रिकेट का महामुकाबला खेला जाएगा, कल एशिया कप में भारत और पकिस्तान की टीमें आमने सामने भिड़ती हुई दिखाई देंगी। इन दोनों टीमों के बीच यह महामुकाबला कैंडी के मैदान में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें श्रीलंका पहुँच गई हैं। टीम इंडिया का यह एशिया कप 2023 में पहला मुकाबला होगा तो वहीं पाकिस्तान टीम अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हरा के आई है।
जब से एशिया कप 2023 का शेड्यूल रेडी हुआ था तभी से दोनों ही देशों के क्रिकेट पंडितों ने अपनी अपनी टीमों का ऐलान करना शुरू कर दिया था। अब जब दोनों ही क्रिकेट बोर्ड ने एशिया कप के लिए टीमों का ऐलान कर दिया तो अब दिग्गज प्लेइंग 11 का भी ऐलान कर रहे हैं।
उन्हीं दिग्गजों में अब नाम शामिल हो गया है पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का, जी हाँ आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने भी एशिया कप के इस महामुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। हालांकि आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने जिस प्लेइंग 11 का ऐलान किया है वो भारत और पाकिस्तान की संयुक्त प्लेइंग 11 है।
रोहित शर्मा करेंगे आकाश चोपड़ा की टीम की अगुआई

आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने एशिया कप के इस महामुकाबले के लिए जिस संयुक्त प्लेइंग 11 का ऐलान किया है उस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी। इसके अलावा टीम में स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के तौर पर फखर जमान, विराट कोहली, बाबर आजम को चुना गया है, फखर जमान रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत भी करेंगे।
वहीं केएल राहुल की गैरमौजूदगी में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को टीम में शामिल किया गया है। नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए उन्होंने कहा कि, अगर स्पिन फ़्रेंडली पिच रही तो इफ्तिखार अहमद को टीम में शामिल किया जाएगा और अगर पिच तेज गेंदबाजों के लिए अनुकूल रहेगी तो हार्दिक पंड्या को टीम में शामिल किया जाएगा।
नंबर 7 पर खेलते हुए दिखाई देंगे सर जडेजा
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी टीम एक अंदर नाम 7 पर स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को चुना है, तो वहीं नंबर 8 पर पाकिस्तानी ऑलराउंडर शादाब खान नजर आएंगे। इसके अलावा शाहीनशाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और हारिस रऊफ को तेज गेंदबाज के रूप में टीम के अंदर रखा गया है।
महामुकाबले के लिए आकाश चोपड़ा की भारत-पाक संयुक्त प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), फखर जमान, विराट कोहली, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, रवींद्र जडेजा, शादाब खान, शाहीनशाह अफरीदी, जसप्रीत बुमराह और हारिस रऊफ।
इसे भी पढ़ें – एक साथ 2 भारतीय युवा खिलाड़ियों ने की देश से गद्दारी! टीम इंडिया का दामन छोड़ विदेशी टीम का थामा हाथ