श्रीलंका दौरे से ठीक पहले गंभीर के सिर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 6 मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर दौरे से हुए बाहर 1

गौतम गंभीर (Gautam Gambhir): भारतीय क्रिकेट टीम का जिम्बाब्वे दौरा समाप्त हो चुका है और अब टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा करना है. इस दौरे से भारत के नए हेड कोच गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने पहले ही उन्हें टीम का अगला कोच ऐलान कर दिया था.

हालाँकि, श्रीलंका दौरे से पहले गंभीर पर बड़ी मुसीबत आ गयी है और कुल 6 मुख्य खिलाड़ी से दौरे से पहले ही चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. इसमें 4 तेज गेंदबाज और दो आलराउंडर शामिल हैं. ऐसे में गौतम के लिए आने वाला दौरा आसान नहीं होने वाला है.

4 तेज गेंदबाज चोट की वजह से हुए बाहर

श्रीलंका दौरे से ठीक पहले गंभीर के सिर टुटा मुसीबतों का पहाड़, 6 मुख्य खिलाड़ी चोटिल होकर दौरे से हुए बाहर 2

दरअसल, मौजूदा समय में टीम इंडिया के कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं और इसमें 4 दिग्गज तेज गेंदबाज शामिल हैं. सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है और वो पिछले लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं. उनके पैरों की सर्जरी हुई थी और वे अब तक पूरी तरह से फिट नहीं हो सके हैं.

शमी के अलावा स्टार पेसर दीपक चाहर भी आईपीएल 2024 के दौरान चोटिल हुए और वे अब तक फिट नहीं हुए हैं. चोट की वजह से दीपक लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं और आने वाले समय में वो कब तक वापसी करेंगे इस पर भी कोई जानकारी सामने नहीं आयी है.

तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा भी पिछले कुछ समय से चोटिल चल रहे हैं और उन्होंने आईपीएल 2024 में भी हिस्सा नहीं लिया था. ऐसे में वे भी श्रीलंका दौरे से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2024 में लखनऊ के युवा सनसनी तेज गेंदबाज मयंक यादव भी चोटिल हैं और वे इस दौरे से बाहर हो सकते हैं.

2 आलराउंडर चल रहे हैं चोटिल

इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार आलराउंडर शार्दुल ठाकुर अपने पैरों की चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. ठाकुर भी श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. तो वहीँ युवा हरफनमौला खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी भी जिम्बाब्वे दौरे से पहले चोटिल हो गए थे और वे अब तक फिट नहीं हुए हैं.

रेड्डी ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था इसी वजह से उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुना गया था लेकिन वे पहले ही चोटिल हो गए थे और अब श्रीलंका दौरे पर उनका जाना भी मुश्किल ही लग रहा है.

27 जुलाई से शुरू होगा श्रीलंका का दौरा

बता दें कि टीम इंडिया को श्रीलंका का दौरा 27 जुलाई से करना है और इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी-20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है. इस श्रृंखला के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है और जल्द ही इस दौरे पर जाने वाली टीम की घोषणा हो सकती है.

ये भी पढें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 और ODI सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम इंडिया घोषित, मुंबई इंडियंस-RCB के इन बड़े खिलाड़ियों को मौका