SL vs IND

SL vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम जिम्बॉब्वे दौरे से लौटने के बाद अब श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर जाएगी। इस दौरे पर टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीन टी20आई मैचों के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज (ODI Series) खेलेगी। टीम इंडिया 27 जुलाई को टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मैच खेलेगी। वहीं, वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी। इस दौरान श्रीलंका दौरे (SL Tour) पर जाने से पहले टीम इंडिया (Team India) के एक खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है।

SL vs IND सीरीज से पहले दिग्गज खिलाड़ी Niranjana Nagarajan ने लिया संन्यास

Niranjana Nagarajan
Niranjana Nagarajan

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की टीम की तेज गेंदबाज निरंजना नागार्जन अंतराराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। निरंजना नागार्जन ने अपने फैंस को रिटायरमेंट की सूचना अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। निरंजना नागार्जन इस समय 35 वर्ष की हैं और उनका डेब्यू 19 साल में सन 2008 में किया था और उन्होंने अपना डेब्यू मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। निरंजना नागार्जन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए 22 वनडे मैचों में 24 विकेट, 14टी20 आई मैचों में 9 विकेट और 2 टेस्ट मैचों 4 विकेट चटकाए हैं। वें घरेलू क्रिकेट में रेलवे और तमिलनाडु के लिए खेलती थीं।

Advertisment
Advertisment

इंस्टाग्राम पर भावुक पोस्ट लिख किया संन्यास का ऐलान

निरंजना नागार्जन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर संन्यास का ऐलान किया। इंस्टा पर पोस्ट लिखते हुए निरंजना नागार्जन ने कहा कि बतौर पेशेवर क्रिकेट खेलना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है। क्रिकेट ने मुझे एम्बिशन, विजन और लाइफ में आगे देखने का नजरिया दिया है। मैने 24 साल तक पेशेवर क्रिकेट खेला है और यह यात्रा मुझे खुशी देती है। क्रिकेट खेलकर मुझे बहुत खुशी मिली है और अब मैने क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला किया है। क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है और संन्यास का ऐलान करने के लिए बहुत हिम्मत जुटानी पड़ी है

साल 2016 में टीम इंडिया के लिए खेला था आखिरी मैच

निरंजना नागार्जन ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ रांची में साल 2016 में खेला। इस समय 35 वर्ष की निरंजना नागार्जन उस समय 27 वर्ष की थीं और इसके बाद से उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने का मौका नहीं मिला था। ऐसे में लंबे समय तक टीम इंडिया में जगह नहीं मिल सकी है। ऐसे में उन्होंने संन्यास का ऐलान करने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें: केएल राहुल और मोहम्मद शमी ने अचानक किया संन्यास का फैसला, अब टीम इंडिया के लिए नहीं खेलेंगे ये फॉर्मेट