Ben Stokes

Ben Stokes: भारतीय क्रिकेट टीम के इस समय जिम्बॉब्वे (Zimbabwe Tour) के खिलाफ पांच मैचों की टी20आई सीरीज (T20I Series) खेल रही है। पहले दो मैचों में सीरीज इस समय 1-1 से बराबर चल रही है। सीरीज के तीसरे मैच के लिए टीम इंडिया के एक स्टार खिलाड़ी जिसे भारत का बेन स्टोक्स (Ben Stokes) कहा जाता है वह तीसरे मैच से पहले टीम इंडिया से जुड़ जाएगा और अब जिम्बॉब्वें के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर कोहराम मचाएगा।

Shivam Dube बनेंगे टीम इंडिया के Ben Stokes 

Shivam Dube
Shivam Dube

टी20 विश्व कप में टीम इंडिया के सदस्य शिवम दुबे को जिम्बॉब्वे दौरे लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली थी। विश्व विजेता टीम का हिस्सा होने के कारण पहले वो भारत आए और पीएम मोदी से मिले। फिर ट्रॉफी सेलिब्रेशन के दौरान भी टीम इंडिया के साथ रहे।

यही कारण रहा कि वो पहले दो मैचों में उपलब्ध नहीं रह पाए थे। हालांकि, अब वें जिम्बॉब्वे दौरे पर निकल रहे हैं, जहां जमकर रन बरसाएंगे। बता दें कि फैंस उन्हें दूसरा बेन स्टोक्स बता रहे हैं।

यह दो खिलाड़ी भी जुड़ेंगे टीम इंडिया से

भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और बाएं हाथ के ओनपर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को भी जिम्बॉब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड में जगह दी गई है। यह दोनों खिलाड़ी भी टीम इंडिया के टी20 विश्व कप की टीम का हिस्सा थे, लेकिन इन्हें एक भी मैच में खेलने का मौैका मिला था। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैसमन और आऱआर की टीम के लिए ओपनिंग करने वाले यशस्वी जयसवाल भी खराब मौसम की वजह से टीम इंडिया के साथ तीसरे मैच से जुड़ेंगे।

तीन खिलाड़ी होंगे बाहर

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू और उन्हीं के टीम के बाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल और शिवम दुबे को टीम इंडिया में तीसरे मैच से जगह मिलने के कारण पहले दो मैचों में टीम के स्क्वाड का हिस्सा रहें केकेआर के तेज गेंदबाज हर्षित राणा, पंजाब किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा और शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज साई सुदर्शन टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं रहेंगे। इन तीन खिलाड़ियों को शिवम दुबे, यशस्वी जयसवाल और संजू सैमसन की जगह ही मौका दिया गया था। ऐसे में टीम में इनके वापस आने के बाद इन तीन खिलाड़ियों को टीम से बाहर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: कप्तानी छोड़ीए प्लेइंग इलेवन से भी ड्रॉप होंगे शुभमन गिल, अगले 3 टी20 में रोहित शर्मा का दुश्मन संभालेगा भारत की कमान