Justin Langer
Justin Langer

Justin Langer: BCCI की मैनेजमेंट ने बीते दिन भारतीय पुरुष टीम के कोच पद के लिए वैकेंसी निकाली है और तभी से टीम इंडिया के कोच पद के लिए कई प्रकार के दावेदार सामने आ रहे हैं। टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने जा रहा है और इसी वजह से मैनेजमेंट ने इस विज्ञापन को जाहिर किया है।

14 मई की सुबह से ही खबर आ रही है कि, दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट भारतीय टीम का कोच नियुक्त कर सकती है। इस खबर को सुनने के बाद सभी भारतीय समर्थक बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं और कहा जा रहा है कि, करीब एक दशक के बाद टीम इंडिया (Team India) को विदेशी कोच मिलेगा।

Advertisment
Advertisment

Justin Langer को मिल सकती है कोचिंग की जिम्मेदारी

Justin Langer
Justin Langer

जब से बीसीसीआई ने टीम इंडिया (Team India) के कोच के पद के लिए विज्ञापन दिया है उसके लिए कई दिग्गजों के नाम सामने आ रहे हैं। अब इन्हीं दिग्गज कोचों की फेहरिस्त में नाम शामिल हो गया है दिग्गज कंगारु बल्लेबाज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) का और उन्होंने इसके लिए अपनी रुचि भी जाहिर किया है। मीडिया से बातचीत के दौरान जब इनसे टीम इंडिया (Team India) के कोच बनने के बारे में पूछा गया तो इन्होंने इसका बहुत ही सटीक जवाब दिया है।

कोच बनने के लिए इच्छुक हैं Justin Langer

टीम इंडिया (Team India) के कोच बनने को लेकर जब इनसे सवाल पूछा गया तो इन्होंने कहा कि, मैं बहुत ही उत्सुक हूँ और इस वक्त मैं फ्रेंचाइजी क्रिकेट के साथ काम कर रहा हूँ। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोचिंग करना बिल्कुल विपरीत होता है और भारतीय टीम को कोचिंग देने का काम बहुत ही असाधारण होगा क्योंकि इस टीम में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। जस्टिन लैंगर (Justin Langer) के इस बयान को सुनने के बाद सभी समर्थक यही कयास लगा रहे हैं कि, ये जल्द ही कोच पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया को जिता चुके हैं वर्ल्डकप

दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज और कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के द्वारा साल 2018 में टीम का कोच नियुक्त किया गया था और इसके बाद ये साल 2021 तक तक टीम के साथ बतौर कोच जुड़े थे। इनके कार्यकाल के दौरान ही टीम ने साल 2021 टी20 वर्ल्डकप को अपने नाम किया था और फिर इन्होंने कोच के पद से इस्तीफा दे दिया था।

Advertisment
Advertisment

इसे भी पढ़ें – DC vs LSG: दिल्ली और लखनऊ के बीच करो या मरो वाला मैच, पंत की टीम में 4 तो केएल की टीम में होंगे 3 बदलाव

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...