Justin Langer: भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया (Team India) के कोच पड़ के लिए वैकेंसी निकाली थी और इस पद के लिए कई बड़े खिलाड़ियों के नाम उम्मीदवारों के तौर पर सामने आए थे। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया गया है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस पोस्ट के लिए जस्टिन लैंगर, रिकी पोंटिंग, स्टीफन फ्लेमिंग, वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्द्धने और गौतम गंभीर जैसे खिलाड़ियों को अप्रोच किया है। इन्हीं दिग्गजों में से एक जस्टिन लैंगर (Justin Langer) ने अब टीम इंडिया (Team India) के कोच बनने को लेकर बड़ा बयान दिया है
Team India के इस खिलाड़ी ने किया लैंगर को मना

जस्टिन लैंगर (Justin Langer) इस समय आईपीएल में लखनऊ की टीम को कोचिंग दे रहे हैं और एक कोच के तौर पर इनका करियर बहुत ही शानदार है। जस्टिन लैंगर के इसी प्रदर्शन को देखने के बाद ही इन्हें भारतीय टीम का कोच बनने के लिए प्रस्ताव दिया गया था। लेकिन मीडिया सोर्स में यह दावा किया जा रहा है कि, जस्टिन लैंगर (Justin Langer) को भारतीय खिलाड़ी केएल राहुल (KL Rahul) ने कोच बनने के नुकसान गिनाए हैं और इसी वजह से इन्होंने अब खुद को कोच बनने की रेस से बाहर कर लिया है।
Justin Langer said, “I was talking to KL Rahul and he told me ‘if you think there’s pressure and politics in an IPL team, multiply that by a thousand. That’s how the coaching Indian team is”. (BBC Stumps. pic.twitter.com/owqEhTK4fx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 23, 2024
KL Rahul ने दी लैंगर को बड़ी सलाह
IPL 2024 के दौरान LSG के कोच जस्टिन लैंगर (Justin Langer) और कप्तान केएल राहुल के दरमियान टीम इंडिया (Team India) के कोच पद को लेकर कई मर्तबा बातचीत हो चुकी है। हाल ही में लैंगर ने इसी बातचीत को लेकर बड़ा बयान दिया है, लैंगर ने कहा है कि केएल राहुल ने कहा कि, आईपीएल के दौरान जिस दबावऔर राजनीति से आपको सामना करना पड़ता है। अगर आप भारतीय टीम के कोच बनते हैं तो आपको इससे कई गुना अधिक राजनीति और दबाव का सामना करना पड़ सकता है। लैंगर के इस बयान के बाद माना जा रहा है कि, इन्होंने भी भारतीय टीम का कोच बनने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
यह दिग्गज बन सकता है Team India का कोच
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है कि, बीसीसीआई की मैनेजमेंट दिग्गज भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच नियुक्त कर सकती है। पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और बेहतरीन गेंदबाजों में से एक वसीम अकरम ने भी अपने हालिया इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि, गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के कोच बनने के लिए एक योग्य उम्मीदवार है।
इसे भी पढ़ें – रविचंद्रन अश्विन की अचानक चमकी किस्मत, भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल, इस स्पिनर को करेंगे रिप्लेस