Rohit Sharma
Rohit Sharma

Rohit Sharma: टीम इंडिया (Team India) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है और इस दौरे पर टीम इंडिया ने टी 20 सीरीज को 1-1 की बराबरी पर समाप्त किया है और वनडे सीरीज की शुरुआत 17 दिसंबर से होने जा रही है। इसके बाद टीम इंडिया बहुप्रतीक्षित टेस्ट शृंखला खेलेगी, यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि टीम इंडिया ने आज तक दक्षिण अफ्रीका में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इस सीरीज के लिए पहले ही 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है और इस टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में सौंपी गई है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से जुड़ी हुई एक बड़ी जानकारी सामने आई है। दरअसल बात यह है कि, दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का एक बेहतरीन गेंदबाज जिसका रिकॉर्ड, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के सामने बेहतर है, वो बुरी तरह से चोटिल हो गया है।

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया के खिलाफ सीरीज से बाहर हो सकते हैं कगिसो रबाडा

कगिसो रबाडा
कगिसो रबाडा

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है और यह सीरीज दोनों ही टीमों के लिए बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है, क्योंकि जो भी टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करेगी वो टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की रेस में अपनी पकड़ मजबूत करेगी।

इस सीरीज से ठीक पहले ही दक्षिण अफ्रीका के लिए एक बुरी खबर आई है और इस खबर के अनुसार अफ्रीकी टीम के खतरनाक गेंदबाजों में से कगिसो रबाडा एड़ी की चोट की वजह से सीरीज से ही बाहर हो सकते हैं। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत ही मायूस हो गए हैं और वो जल्द से जल्द कगिसो रबाडा के स्वस्थ्य होने की कामना कर रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट में शानदार है कगिसो रबाडा का प्रदर्शन

अगर बात करें दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा के टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन की तो उन्होंने अपने करियर में खेले गए 60 मैचों की 108 पारियों में 22.34 की औसत से 280 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान एक मैच मे उन्होंने 144 रन देकर 13 अहम विकेट अपने नाम किए थे।

इसे भी पढ़ें – टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, मुंबई इंडियंस का कप्तान चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर

Advertisment
Advertisment

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...