इन दिनों T20 World Cup खेला जा रहा है और यह टूर्नामेंट अपने पहले पड़ाव को पूरा कर चुका है। अब T20 World Cup में सुपर 8 के मुकाबले खेले जाएंगे। सुपर 8 की टॉप4 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करती हुई दिखाई देंगी। T20 World Cup में सुपर-8 मुकाबलों से पहले ही एक बड़ा झटका लग चुका है और टीम के कप्तान ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बहुत अधिक मायूस हो गए हैं। सभी समर्थक यह सोच में पड़ गए हैं कि, आखिरकार अब टीम की कप्तानी कौन करेगा।
T20 World Cup के बीच इस दिग्गज ने ली रिटायरमेंट
T20 World Cup 2024 में न्यूजीलैंड की कप्तानी धाकड़ बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) कर रहे थे और उनकी कप्तानी में टीम का प्रदर्शन बेहद ही दयनीय रहा है। इस वर्ल्डकप में न्यूजीलैंड की टीम सुपर 8 के लिए क्वालिफ़ाई नहीं कर पाई और इसी वजह से टीम के कप्तान की खूब आलोचना की गई थी। बढ़ती हुई आलोचनाओं को देखते हुए टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कप्तान के पद से इस्तीफा दे दिया है और अब ये टीम में महज एक खिलाड़ी की हैसियत से खेलते हुए दिखाई देंगे।
KANE WILLIAMSON STEPPED DOWN AS NEW ZEALAND CAPTAIN….!!!!!
– End of an Era in New Zealand cricket. pic.twitter.com/y76PoZ5hsj
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 19, 2024
विलियमसन ने रखा खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने आगामी सत्र के लिए खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर लिया है। लेकिन इसके बावजूद वो अपनी टीम के लिए आगामी 8 टेस्ट मैचों में खेलते हुए दिखाई देंगे। इसके बाद ये फैसला किया जाएगा कि, ये अब न्यूजीलैंड के लिए अपनी सेवाएं देते हैं कि नहीं। हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि, इन्होंने जो कप्तानी से हटने का फैसला किया है उससे इनके क्रिकेट करियर पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। इसके साथ ही ये बतौर बल्लेबाज अपनी टीम के लिए बेहतरीन योगदान दे सकते हैं।
कुछ इस प्रकार रहा कप्तानी करियर
अगर बात करें केन विलियमसन (Kane Williamson) के क्रिकेट करियर की तो बतौर कप्तान इन्होंने 40 टेस्ट मैचों में टीम का नेतृत्व किया है और इसमें से 22 टेस्ट मैचों में टीम को जीत मिली है तो वहीं 10 मैचों में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा है वहीं 8 मैच ड्रॉ साबित हुए हैं। ओडीआई क्रिकेट की बात करें तो कीवी टीम ने केन की कप्तानी में 91 मैच खेले हैं और इसमें से 46 में जीत तो वहीं 40 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। जबकि टी20 की बात करें तो इन्होंने 75 मैचों में से 39 मैच टीम को जिताए हैं और 34 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है।