न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इन सीनों सोशल मीडिया पर चर्चा का मुख्य केंद्र बने हुए हैं और उनकी इस चर्चा की वजह से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
केन विलियमसन (Kane Williamson) 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रहे हैं और इस टेस्ट मैच में शिरकत कर उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के लिए बेंच मार्क स्थापित किया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) की इस पहल के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया ट्रोलर्स की गैंग विराट कोहली के पीछे पड़ गई है और उन्हें राष्ट्र-धर्म का पाठ पढ़ा रही है।
Kane Williamson ने बढ़ाई विराट कोहली की मुसीबतें

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जब 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर आए तो उनके खेल भावना और देश प्रेम की तारीफ की गई है।
दरअसल, बात यह है कि, 28 फरवरी के दिन केन विलियमसन एक नन्ही परी के पिता बने हैं और 29 तारीख को वो मैदान में मैच खेलने के लिए आए हैं। ऐसे में उनका यह एफ़र्ट सराहनीय है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को अब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।
Kane Williamson & his wife are blessed with a baby Girl. ❤️
– Congratulations to both of them. pic.twitter.com/T7O40aid3g
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 28, 2024
इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं Virat Kohli
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, केन विलियमसन (Kane Williamson) की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, विराट कोहली 15 फरवरी के दिन दूसरी बार पिता बने थे और अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वो इन दिनों नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, कोहली को देश से प्रेम नहीं है और वो स्वार्थी हो चुके हैं।
दूसरे बच्चे के जन्म से पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई मर्तबा टीम इंडिया से छुट्टी ली थी और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली महत्वपूर्ण सीरीज में भी वो नदारद रहे हैं।
आईपीएल से मैदान में वापसी कर सकते हैं Virat Kohli
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि, ये IPL से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली के लिए आईपीएल की अहमियत इस लिए भी बढ़ जाती है क्योंकि इस आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही विराट कोहली को आगामी टी 20 वर्ल्डकप की टीम में जगह मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें – रोहित कप्तान, कोहली उपकप्तान, जापान दौरे के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों के बेटे करेंगे डेब्यू