Posted inक्रिकेट (Cricket), क्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

केन विलियमसन ने पढ़ाया कोहली को नया पाठ, पिता बनने के तुरंत बाद निभा रहे राष्ट्र धर्म, खेल रहे क्रिकेट

Ken Williamson
Ken Williamson

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) इन सीनों सोशल मीडिया पर चर्चा का मुख्य केंद्र बने हुए हैं और उनकी इस चर्चा की वजह से पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की मुसीबतें बढ़ती हुई दिखाई दे रही हैं।

केन विलियमसन (Kane Williamson) 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रहे हैं और इस टेस्ट मैच में शिरकत कर उन्होंने बाकी खिलाड़ियों के लिए बेंच मार्क स्थापित किया है। केन विलियमसन (Kane Williamson) की इस पहल के बाद क्रिकेट एक्सपर्ट्स और सोशल मीडिया ट्रोलर्स की गैंग विराट कोहली के पीछे पड़ गई है और उन्हें राष्ट्र-धर्म का पाठ पढ़ा रही है।

Kane Williamson ने बढ़ाई विराट कोहली की मुसीबतें

केन विलियमसन ने पढ़ाया कोहली को नया पाठ, पिता बनने के तुरंत बाद निभा रहे राष्ट्र धर्म, खेल रहे क्रिकेट 1

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व टेस्ट कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने जब 29 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेलने के लिए मैदान पर आए तो उनके खेल भावना और देश प्रेम की तारीफ की गई है।

दरअसल, बात यह है कि, 28 फरवरी के दिन केन विलियमसन एक नन्ही परी के पिता बने हैं और 29 तारीख को वो मैदान में मैच खेलने के लिए आए हैं। ऐसे में उनका यह एफ़र्ट सराहनीय है, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) को अब सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है।

इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली, केन विलियमसन (Kane Williamson) की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स का शिकार हो रहे हैं। दरअसल बात यह है कि, विराट कोहली 15 फरवरी के दिन दूसरी बार पिता बने थे और अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से वो इन दिनों नेशनल ड्यूटी पर नहीं हैं। इसी वजह से कहा जा रहा है कि, कोहली को देश से प्रेम नहीं है और वो स्वार्थी हो चुके हैं।

दूसरे बच्चे के जन्म से पहले भी विराट कोहली (Virat Kohli) ने कई मर्तबा टीम इंडिया से छुट्टी ली थी और अब इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली महत्वपूर्ण सीरीज में भी वो नदारद रहे हैं।

आईपीएल से मैदान में वापसी कर सकते हैं Virat Kohli

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बारे में कहा जा रहा है कि, ये IPL से क्रिकेट के मैदान में वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली के लिए आईपीएल की अहमियत इस लिए भी बढ़ जाती है क्योंकि इस आईपीएल के प्रदर्शन के आधार पर ही विराट कोहली को आगामी टी 20 वर्ल्डकप की टीम में जगह मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें – रोहित कप्तान, कोहली उपकप्तान, जापान दौरे के लिए ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों के बेटे करेंगे डेब्यू

Adarsh Kumar Tiwari

कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करते-करते दिमाग हैंग सा हो गया था और उसके बाद राहत मिली...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!