Team India

Team India: भारत और बांग्लादेश कानपुर में दूसरा टेस्ट खेलने उतरी है। पहले दिन केवल 35 ओवरों का खेल हो सका। बारिश और खराब रॉशनी की वजह से अंपायर और मैच रेफ्री ने काफी जल्दी स्टंप्स की घोषणा कर दी। वहीं दूसरे दिन के खेल की अगर बात करें तो अभी भी बारिश हो रही है। इस वजह से टीम इंडिया (Team India) वापस होटल लौट गई है।

बांग्लादेश के लिए यह मैच सीरीज बराबर करने की दृष्टि से महत्वपूर्ण था। वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारतीय टीम को यह मुकाबला हर हाल में जीतना था। अब जबकि वर्षा ने खलल डाला है, ऐसी संभावना है कि यह मैच रद्द घोषित कर दिया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए काफी नुकसानदेह साबित हो सकता है। आइए विस्तार से पूरी बात जान लेते हैं।

Advertisment
Advertisment

Team India का WTC फाइनल में पहुंचना हुआ मुश्किल!

Kanpur Test Delayed due to rain

टीम इंडिया (Team India) के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में पहुंचने के सपने को करारा झटका लगा है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहा दूसरे टेस्ट के बारिश से धुलने के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसा होता है तो प्वॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली भारतीय टीम को नुकसान उठाना पड़ सकता है। फिलहाल यह टीम शीर्ष पर मौजूद है। हालांकि उन्हें टॉप पर बने रहने के लिए आने वाले मुकाबले जीतने होंगे।

डब्लूटीसी के फाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंचने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ दोनों टेस्ट व न्यूजीलैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट जीतने थे। गौरतलब है कि यह टीम इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने जाएगी। कंगारुओं की सरजमीं पर जीत हासिल करना आसान नहीं होगा। ऐसे में टीम इंडिया के ऊपर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौर से बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है।

ये दो धुरंधर टीमें हैं WTC Final की दावेदार

WTC Points Table

Advertisment
Advertisment

टीम इंडिया (Team India) का डब्लूटीसी तालिका में नंबर-1 होने के बावजूद फाइनल में पहुंचना पक्का नहीं हुआ है। इस टीम को आने वाले मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। हालांकि यह बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। दो अन्य टीमें WTC Final में पहुंचने की सबसे बड़ी दावेदार है। इसमें ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका शामिल है। कंगारू टीम दूसरे नंबर पर है, वहीं श्रीलंका तीसरे पायदान पर मौजूद है।

 

यह भी पढ़ें: अभिषेक-जायसवाल ओपनर, तो 3 कीपर्स को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की प्लेइंग 11 घोषित