टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक करुण नायर (Karun Nair) लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं और इन्होंने भारतीय टीम के लिए आखिरी मर्तबा साल 2017 खेला था। इसके बाद से ही मैनेजमेंट के द्वारा इन्हें लगातार बाहर किया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद ये डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार भाग ले रहे हैं।
इन दिनों करुण नायर (Karun Nair) की एक ऐसी पारी का जिक्र किया जा रहा है जो इन्होंने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू करने से पहले खेली थी। इसी वजह से मैनेजमेंट ने इन्हें भारतीय टीम में शामिल किया था। अगर ये पारी खेलने में करुण नायर असफल हो जाते तो फिर इन्हें भारतीय टीम में शामिल नहीं किया जाता।
Karun Nair ने साल 2015 खेली थी शानदार पारी
बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) कर्नाटक की टीम का नियमित हिस्सा हैं और इस टीम के लिए इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। साल 2015 के रणजी सत्र में खेलते हुए करुण नायर ने 560 गेदों में 46 चौकों और एक छक्के की मदद से 328 रनों की पारी खेली थी। इस पारी की वजह से ही इनकी टीम पहली पारी में बड़े लक्ष्य तक पहुँच पाई थी। कर्नाटक की टीम ने इस पारी में बल्लेबाजी के दौरान 762 रन बनाए थे।
भारत के लिए भी लगा चुके हैं तिहरा शतक
बेहतरीन बल्लेबाज करुण नायर (Karun Nair) उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं जिन्होंने भारत और अपनी डोमेस्टिक क्रिकेट टीम एक लिए तिहरा शतकीय पारी खेली है। करुण नायर ने साल 2016 में टीम इंडिया के लिए खेलते हुए इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 381 गेदों का सामना करते हुए 32 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 303 रनों की पारी खेली थी। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह इनके द्वारा खेली गई पहली और आखिरी बड़ी पारी थी। इसके बाद इन्हें जल्द ही टीम से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
कुछ इस प्रकार है करियर
अगर बात करें करुण नायर (Karun Nair) के फर्स्ट क्लास करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए 105 मैचों की 167 पारियों में 48.66 की औसत से 7348 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 19 शतकीय और 34 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं। इनके करियर को देखते हुए लग रहा है कि, इन्हें दोबारा भारतीय टीम में मौका दिया जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें – धोनी के भतीजे ने खत्म किया इन 2 भारतीय खिलाड़ियों का करियर, अब तो जय शाह भी नहीं बचा सकते इनकी डूबती नैया