Karun Nair, who scored triple century, finally left India, now this foreign team will play cricket

करुण नायर ( Karun Nair) : टीम इंडिया के लिए बीते वर्षों ने कई खिलाड़ियों ने अपना डेब्यू किया है। जिसके बाद उनका प्रदर्शन भी शानदार रहा लेकिन उन खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के द्वारा प्लेइंग 11 में खेलने का अधिक मौका नही दिया गया। ऐसे ही खिलाड़ियों की लिस्ट में करुण नायर का नाम आता है। करुण नायर ने बीते 6 सालो में टीम इंडिया के लिए एक भी इंटरनेशनल मैच नही खेला है। ऐसे में आखिरकार करुण नायर ने यह फैसला किया है कि वो विदेश में जाकर क्रिकेट खेलेंगे।

काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलेंगे करुण नायर

टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले करुण नायर इस काउंटी सीजन में नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए नज़र आएंगे। अभी हाल ही में इसी काउंटी क्लब के लिए टीम इंडिया के बल्लेबाज पृथ्वी शॉ रॉयल वनडे कप खेल रहे थे. लेकिन कुछ मैच खेलने के बाद वो इंजर्ड हो गए जिसके चलते नॉर्थहैम्पटनशायर ने करुण नायर को उनकी टीम से काउंटी क्रिकेट खेलने का ऑफर दिया था जिसे करुण नायर द्वारा मान लिया गया है। अब करुण जल्द ही इंग्लैंड में जाकर बचे हुए काउंटी क्रिकेट के सीजन के लिए नॉर्थहैम्पटनशायर से खेलते हुए नज़र आएंगे।

Advertisment
Advertisment

घरेलू क्रिकेट में भी करुण नायर ने बदली है अपनी टीम

karun Nair

करुण नायर ने इस वर्ष भारत में होने वाले घरेलू क्रिकेट सीजन के लिए भी विदर्भ खेलते हुए नज़र आएंगे। इससे पहले करुण नायर ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है। करुण ने घरेलू क्रिकेट में कई वर्षो तक कर्नाटक की कप्तानी भी की है।

करुण नायर के घरेलू क्रिकेट के आंकड़े जबरदस्त है। उन्होंने अब तक खेले 85 फर्स्ट क्लास मैच में 48.94 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 5922 बनाए है। इस दौरान करुण ने 15 शतक और 27 अर्धशतक भी जड़े है। बात करे लिस्ट ए क्रिकेट की तो करुण ने 120 मुकाबलों में 30.71 की औसत से 2636 रन बनाए है।

इस साल आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे करुण नायर

आईपीएल ऑक्शन 2023 में किसी भी आईपीएल टीम ने करुण नायर को अपनी टीम में शामिल नही किया था लेकिन जब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल बीच आइपीएल सीजन में चोटिल हो गए थे जो लखनऊ ने उन्हे केएल राहुल के रिप्लेसमेंट के तौर पर अपनी टीम में शामिल किया था।

Advertisment
Advertisment

करुण नायर ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी। करुण नायर ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम का हिस्सा रह चूके है।

Also Read: अगर बारिश के कारण रद्द हुआ भारत-पाकिस्तान मुकाबला, तो इस टीम को होगा बड़ा फायदा, सीधा खेलेगी फाइनल