Kavya Maran: टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे (IND VS ZIM) के बीच में 5 टी20 मुक़ाबलों की सीरीज खेली जा रही है. 5 मुक़ाबले की टी20 सीरीज में भारतीय टीम को पहले मुक़ाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा है. पहले मुक़ाबले में टीम इंडिया को मिली हार के बावजूद सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को ज़िम्बाब्वे के टीम में मौजूद कप्तान सिकंदर रज़ा के तथाकथित छोटे भाई का खेल काफी पसंद आया है.
जिस वजह से अब ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 के ऑक्शन में सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) उन्हें अपनी टीम में शामिल करने के लिए 25 करोड़ रूपये प्रदान कर सकती है.
सिकंदर रज़ा के छोटे भाई ब्लेसिंग मुजरबानी से प्रभावित हुई काव्या मारन
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) को टीम इंडिया और ज़िम्बाब्वे के खिलाफ हुए पहले मुक़ाबले खेलने वाले ब्लेसिंग मुजरबानी ने अपनी गेंदबाज़ी से काफी प्रभावित किया है.
ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) ने टी20 सीरीज के पहले मुक़ाबले में कराए 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 17 रन दिए थे. ब्लेसिंग मुजरबानी ने इस मुक़ाबले अधिक विकेट नहीं झटके लेकिन उनकी किफायती गेंदबाज़ी से प्रभावित होकर काव्या मारन आईपीएल ऑक्शन 2025 में उन्हें अपनी टीम में शामिल करने का फैसला कर सकती है.
ब्लेसिंग मुजरबानी के इंटरनेशनल क्रिकेट के आंकड़े
ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarbani) ने ज़िम्बाब्वे के लिए अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में की थी. 2017 के बाद से लेकर अब तक ब्लेसिंग मुजरबानी ने इंटरनेशनल लेवल पर 6 टेस्ट, 48 वनडे और 52 टी20 मुक़ाबले खेले है. इस दौरान ब्लेसिंग मुजरबानी ने टेस्ट में 19, वनडे में 60 और टी20 क्रिकेट में 61 विकेट हासिल किए है. जिस वजह से इस समय ज़िम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रज़ा (Sikandar Raza) ब्लेसिंग मुजरबानी को अपनी टीम का मैच विनर मानते है.
कई टी20 लीग में खेल चूके है ब्लेसिंग मुजरबानी
ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarbani) की बात करें तो आईपीएल क्रिकेट में उन्हें अब तक किसी भी फ्रेंचाइजी में शामिल होने का मौका नहीं मिला है लेकिन अब ब्लेसिंग मुजरबानी ने दुनिया भर में होने वाली अन्य टी20 लीग में काफी क्रिकेट खेला है. उन्होंने कैरेबियन प्रीमियर लीग, यूएई टी20 लीग, पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) और इंग्लैंड में होने वाले रॉयल लंदन कप में भी खेला है.
ऐसे में अब ब्लेसिंग मुजरबानी अगर टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में कुछ और शानदार प्रदर्शन कर पाने में समर्थ रहते है तो काव्या मारन उन्हें आईपीएल (IPL) क्रिकेट में अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल होने का मौका दे सकती है.