Posted inक्रिकेट (Cricket)

मात्र 30 लाख में काव्या मारन ने ढूंढ निकाला रिंकू सिंह का रिप्लेसमेंट, 253 की स्ट्राइक रेट से करता बैटिंग

मात्र 30 लाख में काव्या मारन ने ढूंढ निकाला रिंकू सिंह का रिप्लेसमेंट, 253 की स्ट्राइक रेट से करता बैटिंग 1

काव्या मारन (Kavya Maran), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की सीईओ हैं और आईपीएल नीलामी में खिलाड़ियों को खरीदने के लिए जानी जाती हैं। सनराइजर्स हैदराबाद की कुल टीम वैल्यू लगभग 498 करोड़ रुपये आंकी गई है। काव्या(Kavya Maran) ने आईपीएल 2025 में एक ऐसे खिलाड़ी को भी खरीदा है जो 253 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करता है। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी जो सभी बैटर्स पर भारी पड़ रहा है।

अनिकेत वर्मा को Kavya Maran ने 30 लाख में खरीदा

मात्र 30 लाख में काव्या मारन ने ढूंढ निकाला रिंकू सिंह का रिप्लेसमेंट, 253 की स्ट्राइक रेट से करता बैटिंग 2

इस खिलाड़ी का नाम है अनिकेत वर्मा। अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेलते हुए अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा है। अनिकेत वर्मा एक आक्रामक बल्लेबाज हैं, जो बड़े छक्के लगाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल 2025 में कुछ ही मैचों में कई छक्के लगाए हैं। अनिकेत वर्मा मध्य प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 की नीलामी में उन्हें 30 लाख रुपये में खरीदा था। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। अनिकेत वर्मा ने एमपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। उन्होंने एमपीएल में 32 गेंदों में शतक लगाया था।

253 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हैं अनिकेत वर्मा

अनिकेत वर्मा ने आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में सिर्फ 13 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 276.92 का रहा। एमपीएल 2024 में भोपाल लैपर्ड की ओर से खेलते हुए उन्होंने 41 गेंद में 123 रन की पारी खेली थी। इस दौरान शतक का आंकड़ा 32 गेंद में ही छू लिया था। उनकी पारी में 13 छक्के और आठ चौके शामिल रहे थे। एमपीएल 2024 में उन्होंने 205 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।

सनराइजर्स हैदराबाद को मिली हार

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ मैच में 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। एसआरएच के गेंदबाजों ने काफी रन खर्च किए। लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनाए। एसआरएच की फील्डिंग भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने कुछ कैच भी छोड़े। निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की और लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत दिलाई। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। लखनऊ सुपर जायंट्स ने 16.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 193 रन बनाए और मैच जीत लिया।

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025 से टीम इंडिया को मिला नया ‘तुरुप का इक्का’, अगले 2 ICC इवेंट में भारत को बनाएगा चैंपियन

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!