Kavya Maran : सनराइज़र्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) मौजूदा समय में आईपीएल क्रिकेट में अक्सर स्टैंड में अपनी फ्रेंचाइजी को सपोर्ट करते हुए नज़र आती है.
काव्या मारन इस समय देश में मौजूद लाखो क्रिकेट फैंस समेत कई युवकों के दिल पर भी राज़ करती है लेकिन हाल ही में काव्या मारन (Kavya Maran) के डेटिंग लाइफ से जुड़ी एक खबर निकलकर सामने आ रही है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि काव्या मारन किसी क्रिकेटर को नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर को डेट कर रही है.
अनिरुद्ध रविचंदर को शायद डेट कर रही है काव्या मारन
काव्या मारन (Kavya Maran) का नाम अक्सर सोशल मीडिया पर कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ-साथ बॉलीवुड या फिल्म इंडस्ट्री के लोगो के साथ जोड़ा जाता है. इसी तरह हाल ही में काव्या मारन का नाम संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर से जुड़ा है. साउथ मूवीज में अनिरुद्ध रविचंदर का काफी नाम है. अनिरुद्ध रविचंदर (Anirudh Ravichandar) ने हाल ही में शाहरुख़ खान की मूवी जवान के लिए भी म्यूजिक कंपोज़ किया था. हाल ही में काव्या मारन का नाम इस दिग्गज म्यूजिक कंपोजर से जुड़ रहा है लेकिन दोनों में किसी भी पक्ष ने इस रिश्ते को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ऋषभ और अभिषेक शर्मा से भी जुड़ चूका है काव्या मारन का नाम
सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की टीम मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) का नाम इससे पहले टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा से भी जुड़ चूका है. अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) से तो काव्या मारन के अफेयर की खबरें इस आईपीएल (IPL) सीजन के दौरान भी सुर्खियां बना रही थी लेकिन अब तक काव्या मारन ने आधिकारिक तौर पर किसी को डेट करने को लेकर हामी नहीं भरी है.
बिज़नेस टायकून कलानिधि मारन की बेटी है काव्या मारन
काव्या मारन (Kavya Maran) की बात करें तो यह केवल सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) की मालकिन ही नहीं नहीं है बल्कि सन टीवी और सन मीडिया ग्रुप के ओनर और भारत के बिज़नेस टायकून कलानिधि मारन की बेटी है. बिज़नेस टायकून कलानिधि मारन की तरह उनकी बेटी भी अपने पिता जी के बुसिनेस ग्रुप को एक्सपैंड करने के लिए काम करती है.