Kavya Maran made the player on the verge of retirement the captain, will handle the responsibility of the team in IPL 2024

IPL : आईपीएल सीजन 2016 की चैंपियन टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए बीते कुछ आईपीएल (IPL) सीजन कुछ खास नहीं रहे हैं. बीते कई वर्षों से सनराइजर्स हैदराबाद में आईपीएल (IPL) में प्लेऑफ स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. इसी चीज को देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) ने आईपीएल 2024 सीजन के लिए फ्रेंचाइजी में नए कप्तान को नियुक्त करने का फैसला किया है.

टीम मैनेजमेंट में मौजूद गुप्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) संन्यास के कगार पर खड़े इस स्टार भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल 2024 (IPL 2024) में टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान करना चाहती है.

भुवनेश्वर कुमार बन सकते है आईपीएल 2024 में टीम के कप्तान

Bhuvneshwar Kumar

टीम इंडिया के दिग्गज तेजगेंबाज़ भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) बीते 10 सालों से आईपीएल (IPL) क्रिकेट में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ही खेलते हुए नजर आ रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के लिए भुवनेश्वर कुमार ने कई मौके पर कप्तानी की है. अब तक आईपीएल (IPL) क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 7 मुक़ाबलों में कप्तानी की है. इस दौरान टीम को दो मुकाबले में जीत और पांच मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने इन सात मुक़ाबलों में कप्तानी कई सारे आईपीएल सीजन को मिलाकर की है.

ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) आईपीएल 2024 के पूरे सीजन के पूरे सीजन के लिए भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को टीम की कप्तानी करने की जिम्मेदारी प्रदान कर सकती है.

आने वाले समय में कर सकते है संन्यास का ऐलान

Bhuvneshwar Kumar

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) आईपीएल क्रिकेट में साल 2009 से खेल रहे है. मौजूदा समय में भुवनेश्वर कुमार 33 वर्ष के हो गए है और उन्हें बीते 14 महीनों से इंटरनेशनल लेवल पर टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 फॉर्मेट में खेलने का मौका भी नहीं मिला है. इसी चीजों को देखते हुए टीम इंडिया के दिग्गज तेज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार आने वाले समय में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का भी ऐलान कर सकते है.

इसे भी पढ़ें – मुंबई इंडियंस के बाद LSG ने बदला अपना कप्तान, संन्यास की कगार पर खड़े इस भारतीय खिलाड़ी को सौंपी कमान